बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी घायल - वैशाली की खबर

सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस पर हमला करने के मामले में दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अवैध शराब के कारोबार का भी केस चलाया जाएगा.

हाजीपुर

By

Published : Nov 20, 2019, 12:08 PM IST

वैशाली: हाजीपुर के कर्णपुरा गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

पुलिस पर पथराव
दरअसल पटना की उत्पाद विभाग और वैशाली पुलिस की टीम संयुक्त रूप से गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा में छापेमारी करने गई थी. इस दौरान दो शराब माफियाओं को पकड़ लिया गया. जिसके बाद शराब माफियाओं के गुर्गों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और पुलिस से दोनों शराब माफियाओं को जबरन छुड़ा कर अपने साथ ले गए.

हमला में घायल महिला पुलिसकर्मी

पुलिस महकमे में हड़कंप
पुलिस का कहना है कि मौके से दो शराब माफियाओं के साथ एक घर से तकरीबन 50 लीटर शराबी भी जब्त किया गया था. लेकिन शराब माफियाओं के हमले के कारण पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः कटिहार में इंजीनियर के कार्यालय में छापेमारी, पटना में घूस लेते हुआ था गिरफ्तार

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
वही मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस पर हमला करने के मामले में दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अवैध शराब के कारोबार का भी केस चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details