बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Martyr Jay Kishore: गलवान में शहीद सैनिक के घर जांच करने पहुंची पुलिस टीम, बोले IG- 'जांच करने के बाद की जाएगी कार्रवाई' - सीएम नीतीश कुमार

वैशाली में गलवान घाटी में शहीद (Galvan Valley Martyr Soldier) सैनिक के घर पुलिस की टीम जांच करने पहुंची. शहीद के घर जांच करने पहुंची पटना के अधिकारियों के साथ जिला की टीम भी मौजूद रही. टीम के अधिकारियों का कहना है कि जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

गलवान घाटी में शहीद सैनिक के घर पुलिस की टीम जांच करने पहुंची
गलवान घाटी में शहीद सैनिक के घर पुलिस की टीम जांच करने पहुंची

By

Published : Mar 2, 2023, 7:05 PM IST

वैशाली में गलवान घाटी में शहीद सैनिक के घर जांच करने पहुंची पुलिस की टीम

वैशाली:बिहार के वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह निवासी शाहिद सैनिक जय किशोर सिंह (Martyred Soldier Jai Kishore Singh) के पिता राज कपूर सिंह की गिरफ्तारी का मामला गरमाता जा रहा है. शहीद के पिता के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के मामले के तूल पकड़ते ही सरकार व जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. इस मामले में रक्षा मंत्री के हस्तक्षेप और सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय बिहार पटना द्वारा अपराध अनुसंधान विभाग के वरिय अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम जंदाहा पहुंची और पूरे मामले की जांच की.

ये भी पढे़ं-Vaishali news: गलवान घाटी में शहीद के पिता को पुलिस कैसे गिरफ्तार कर ले गयी, देखिये VIDEO

शहीद सैनिक के घर पुलिस की टीम जांच करने पहुंची :जांच टीम ने काफी देर तक प्रतिमा स्थल के पास विभिन्न (Police Team Reached Martyr House In Vaishali) पहलुओं की जानकारी ली. दोनों पक्षों से बात कर संबंधित मामले पर बयान लिया. जांच टीम ने स्थानीय लोगों से भी बात की और जांच के बाद जांच टीम वापस लौट गई. जांच के संबंध में पूछे जाने पर आईजी पंकज सिन्हा ने कहा कि- "घटना की जानकारी आप सभी को है, मैं एक्स्ट्रा निरीक्षण के लिए आया हूं. स्मारक बना हुआ है, मेन चीज वही था की देखना है. पुलिस अपना काम कर रही थी. परिजनों से हमारी बात होगी उनकी जो शिकायत है उसको सुनेंगे."

क्या है घटना क्रम? :आईजी पकंज सिंन्हा ने बताया की आरोप जो है उसकी जांच चल रही है. उसको भी देख रहे हैं. बिना जांच किए हुए कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है. वीडियो जो सामने आ रहा है उसकी जांच की जाएगी. बात सामने आने के बाद उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है किगलवान घाटी में शहीद जंदाहा थाना के चकफतेह निवासी जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को बीते शनिवार यानी 25 फरवरी की रात जंदाहा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर एससी-एसटी एक्ट व जमीन का अतिक्रमण करने का आरोप है.

शहीद सैनिक के पिता को पुलिस ने किया था गिरफ्तार :जंदाहा पुलिस पर शहीद के पिता को घसीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाने व मारपीट का आरोप लगाया गया है. महुआ एसडीपीओ पूनम केशरी ने बताया कि शहीद के पिता के विरुद्ध बीते 23 जनवरी को हरीनाथ राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महुआ एसडीपीओ पूनम केशरी ने बताया कि हरीनाथ राम का आरोप है कि शहीद स्मारक बनने से उसका मार्ग अवरुद्ध हो गया. वहीं शहीद की मां का आरोप है कि इस मामले में उनके पति की गिरफ्तारी की गई है. परिवार वालों को इसकी जानकारी तक नहीं थी. कब जांच अधिकारी आए और कब सुपरविजन हुआ कुछ भी पता नहीं है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप:गलवान में शहीद सैनिक के परिजनों का आरोप है किमहुआ एसडीपीओ ने आकर सरकारी जमीन पर बनाए गए शहीद स्मारक को हटाने के लिए कहा. इसके बाद शनिवार की रात पुलिस सीधे गिरफ्तार करने पहुंची थी. रात के अंधेरे में गाली-गलौच मारपीट करते हुए गिरफ्तार कर लेकर चली गई थी. इस घटना के लेकर खूब सियासत हो रही है. इस मामले को बीजेपी जोरदार ढंग से सरकार के सामने उठा रही है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन से सीएम नीतीश कुमार से बात भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details