ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल पर जश्न मनाने के लिए मंगाई गई थी लाखों की विदेशी शराब, कंटेनर समेत ड्राइवर गिरफ्तार - वैशाली में विदेशा शराब जब्त

वैशाली में शराब तस्करों (Liquor Smugglers In Vaishali) ने नए साल के जश्न को लेकर शराब तस्करी काला धंधा तेज कर दिया है. शराब माफियाओं द्वारा बजाता कंटेनर में मंगाई गई लाखों की विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दो जिलों में छोटी-छोटी गाड़ियों से शराब की सप्लाई की जानी थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में विदेशी शराब जब्त
वैशाली में विदेशी शराब जब्त
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:35 AM IST

वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) होने के बावजूद शराब माफियोओं के काला धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिस तेजी से पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, उससे कई ज्यादा तेजी से शराब माफिया शराब के कारोबार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मरूई गांव के बंसवारी से एक शराब से भड़े कंटेनर गाड़ी को जब्त किया गया है. साथ ही कंटेनर के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अनलोड करने के लिए आया पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया है. इसके अलावे मौके से दो बाइक भी जब्त की गई है.

पढ़ें-सुपौल में ट्रक से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक, उपचालक गिरफ्तार

नए साल के जश्न की थी तैयारी: बताया गया कि पातेपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर नए साल का जश्न मनाने के लिए शराब की खेप मंगाई गई है. इसी सूचना के आधार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पातेपुर थाना मौके पर पहुंची और छापेमारी की. बताया गया कि बड़े कंटेनर से विदेशी शराब की खेप मंगाई गई थी. विदेशी शराब बेचने की तैयारी वैशाली और समस्तीपुर जिले में शराब माफियाओं ने की थी. कंटेनर से शराब अनलोड करने के लिए छोटी गाड़ियों का प्रयोग किया जाना था. इसके पहले की शराब का डिस्ट्रीब्यूशन हो पाता पुलिस ने शराब के बड़े खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

जांच में जुटी पुलिस: इसके साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पकड़े गए वाहन के चालक और उप चालक दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस मामले में अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की है, जो शराब के अवैध धंधे से जुड़े हुए हैं. इस विषय में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पातेपुर थाना क्षेत्र में करवाई की है. एक कंटेनर विदेशी शराब पकड़ा गया है साथ मे ड्राइवर खलासी को भी पकड़ा गया है. पकड़े गए शराब की काउंटिंग जारी है. इसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

"पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पातेपुर थाना क्षेत्र में करवाई की है. एक कंटेनर विदेशी शराब पकड़ा गया है साथ मे ड्राइवर और खलासी को भी पकड़ा गया है. पकड़े गए शराब की काउंटिंग जारी है. इसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है."- मनीष, एसपी वैशाली

पढ़ें-सारण में 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details