बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल से आ रही शराब सुपौल में बरामद, तस्कर फरार - Nepal made liquor recovered in Supaul

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नेपाल बॉर्डर पर शराब की तस्करी रुक नहीं रही है, शराब तस्कर कोसी नदी के रास्ते भी जमकर तस्करी कर रहे हैं.

वाहन में रखी शराब

By

Published : Nov 16, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:23 PM IST

सुपौल:पूर्ण शराबबंदी लागू होने के 3 साल बाद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सुपौल जिले के कुनौली और भीमनगर में भारत-नेपाल बॉर्डर होने का फायदा तस्कर खूब उठा रहे हैं. खुली सीमा होने के कारण तस्कर कोसी नदी के रास्ते भी जमकर तस्करी कर रहे हैं. एक बार फिर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

बरामद वाहन

विक्टा गाड़ी में रखी थी शराब
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना पर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के पास ये कार्रवाई की. जहां एक लग्जरी विक्टा गाड़ी में 2160 बोतल नेपाल निर्मित शराब लदी हुई थी. पुलिस ने विक्टा गाड़ी और शराब जब्त कर ली है.

वाहन में रखी शराब और बयान देते एसआई

ये भी पढ़ेंः विधवा के घर पकड़ा गया दारोगा, बंधक बनाकर लोगों ने जमकर पीटा

तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार
बताया जाता है कि पुलिस जब तक कार्रवाई करने पहुंची, तब तक तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में निर्मली थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी का नंबर डीएल-3सीएएक्स 1327 है. इस मामले में मालिक सहित फरार अन्य तस्करों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details