सुपौल:पूर्ण शराबबंदी लागू होने के 3 साल बाद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सुपौल जिले के कुनौली और भीमनगर में भारत-नेपाल बॉर्डर होने का फायदा तस्कर खूब उठा रहे हैं. खुली सीमा होने के कारण तस्कर कोसी नदी के रास्ते भी जमकर तस्करी कर रहे हैं. एक बार फिर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.
विक्टा गाड़ी में रखी थी शराब
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना पर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के पास ये कार्रवाई की. जहां एक लग्जरी विक्टा गाड़ी में 2160 बोतल नेपाल निर्मित शराब लदी हुई थी. पुलिस ने विक्टा गाड़ी और शराब जब्त कर ली है.