बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में चाऊमीन खाकर निकले दो युवकों का पिस्टल की नोंक पर अपहरण, फिर... - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा के मसानी गोनामा पुल के पास से बदमाशों ने दो युवकों का अपहरण (Crime In Nalanda) कर परिजनों से 8 लाख रुपये की डिमांड की थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से दोनों को सकुशल बरामद कर लिया.

सकुशल बरामद युवक
सकुशल बरामद युवक

By

Published : Aug 11, 2022, 2:58 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा के मसानी गोनामा पुल के पास से अपह्रत दो युवकों को मानपुर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा (Police recovered kidnapped youths in Nalanda) लिया है. मानपुर पुलिस ने नूरसराय थाना पुलिस के सहयोग से युवकों को अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से सकुशल बरामद किया. दोनों युवकों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र (Manpur Police Station) पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और राघो चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: घर के बाहर से अपराधियों ने युवक को हथियार के बल पर उठाया, पुलिस ने समय रहते छुड़ाया

अपहृत युवक छोटू चौधरी ने बताया कि मंगलवार को वह और उसका साथी कुंदन कुमार चाऊमीन खाने मानपुर गया था. चाऊमीन खाने के बाद वह और उसका दोस्त पैदल अपने घर पलनी जाने लगा. तभी गोनामा मसानी पुल के समीप कार सवार 8 बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर उन लोगों को जबरन अपनी कार में बैठा लिया. जिसके बाद उसे अनजान जगह लेकर चले गए. बदमाशों ने चेहरे को गमछा से ढक रखा था.

"अपहरण के बाद फिरौती के लिए बदमाशों ने हम लोगों की बंदूक के कुंदे और लाठी डंडे से पिटाई की. उसके बाद परिजनों से 15 लाख की फिरौती की मांग की. अपहरण के दौरान बदमाशों ने चेहरे को गमछे से ढक रखा था. हम उन्हें नहीं पहचानते थे. कर्ज लेकर हमारे परिजन ने अपहरणकर्ताओं को रुपयेदिए हैं. अकाउंट किसी नीरज के नाम से खुला हुआ है"- छोटू चौधरी, अपह्रत युवक

8 लाख की हुई थी डिमांडःबाताया जाता है कि छोटू चौधरी के भाई और बहनोंई ने लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में बदमाशों को सात लाख नगद दिया और 50 हजार अकाउंट पर ट्रांसफर किया. बदमाशों को इतने से भी संतुष्टि नहीं हुई. जिसके बाद 8 लाख और डिमांड परिजनों से करने लगे. इसके बाद छोटू चौधरी के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मानपुर थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर नूरसराय थाना पुलिस के सहयोग से शेरपुर गांव में दबिश बढ़ा दी. पुलिस की भनक लगने के बाद अपहरणकर्ताओं ने दोनों अपहृत युवक को छोड़ मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों अपहृत को शेरपुर गांव के नदी के पास से सकुशल बरामद किया

ये भी पढ़ें:सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद


ABOUT THE AUTHOR

...view details