बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 51 किलो सोना लूट कांड में पुलिस को मिली सफलता, 3 किलो 92 ग्राम सोना बरामद - SP Jaggu Nath Ready

एसपी जग्गू नाथ रेड्डी ने बताया कि लूट के दौरान मुकुल राय ने जो कपड़े पहने थे, जिस झोले में सोना लेकर जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखा था. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया गया है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Dec 13, 2019, 10:40 PM IST

वैशाली: जिले से एक फाइनेंस कंपनी से 51 किलो सोना लूट कांड पूरे देश में सुर्खियों में है. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 किलो 92 ग्राम सोना बरामद किया है. साथ ही मुकुल राय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एसपी जग्गू नाथ रेडी ने बताया कि मुकुल राय को उसके घर बिदुपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके घर के पीछे से पुलिस ने सोना बरामद किया. लूट के दौरान मुकुल राय ने जो कपड़े पहने थे, जिस झोले में सोना लेकर जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखा था. उसे भी बरामद कर लिया गया है. मुकुल राय की गिरफ्तारी के बाद अन्य अपराधियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

एसपी जग्गू नाथ रेडी का बयान

ये भी पढ़ें:पटना: ओवर स्पीड करने वाले सावधान! ट्रैफिक पुलिस की रहेगी पैनी नजर

पुलिस को मिली सफलता
बता दें कि 23 नवंबर को नगर थाना के यादव चौक के पास दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 51 किलो सोना लूटकर फरार हो गए. यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. इस मामले में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बाकी बचे सोना की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details