वैशालीःबिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है, पर लोगों को जरा सा भी कोरोना वायरस का डर नहीं है और लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों पर लाठियां चटकाई.
बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन
बिहार में प्रतिदिन कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप लोग लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर न निकले. यदि निकले भी तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सड़क पर मास्क लगाकर ही निकले. पर इससे हाजीपुर के लोगों को कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग नियम की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.