वैशालीःहाजीपुर के राजेंद्र चौक पर रिक्शा चालक और ई रिक्शा चालकों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. वे ई रिक्शा चालक की ट्रैफिक पुलिस की ओर से पिटाई से नाराज थे. पुलिस की ओर से काफी समझाने के बाद भी चालकों ने जाम नहीं हटाया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज (Police Lathi Charge On Riksha chalak Protest In vaishali) कर रिक्शा चालकों को मौके से खदेड़ कर जाम हटाया और आवागमन को चालू कराया गया. लाठीचार्ज कर रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं.
पढ़ें-पटना में ग्राम रक्षा दल का राजभवन मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
2 घंटे तक राजेंद्र चौक रहा जामः पुलिस की ओर से पिटाई के बाद आक्रोशित ई रिक्शा चालकों और रिक्शा चालकों ने करीबन 2 घंटे तक सड़क जाम रखा. जाम के कारण धूप में बड़ी संख्या में चालकों को परेशानी उठाना पड़ी. वहीं जाम से बचने के लिए कई लोगों ने दूसरी सड़कों और गलियों की ओर रूख किया, इस दौरान शहर में कई अन्य जगहों पर भी जाम लगा रहा. वहीं पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस जाम कर रहे ई रिक्शा चालकों पर लाठी चार्ज कर तितर-बितर कर रही है. जाम कर रहे लोगों की पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की.
क्यों किया गया था जामःराजेंद्र चौक पर सड़क किनारे एक ई-रिक्शा चालक रिक्शा के साथ मौजूद था. ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा को हटाने के दौरान चालक की लाठी से पिटाई कर दी. बाद में मामला बढ़ गया रिक्शा चालक और ई रिक्शा चालकों ने मिलकर शहर के राजेंद्र चौक पर टायर जलाकर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. इससे हाजीपुर शहर पूरी तरह जाम हो गया. सिनेमा रोड, हॉस्पिटल रोड, डाक बंगला रोड, सुभाष चौक रोड सहित तमाम सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. जाम के कारण सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. लाठीचार्ज के बाद धीरे-धीरे शहर से जाम हटा.