वैशाली:बिहार के वैशाली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब हर मंगलवार और शुक्रवार को पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. इसके तहत 1 अप्रैल को हाजीपुर पुलिस लाइन से सदर एसडीपीओ राघव दयाल (SDPO Raghav Dayal) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर थाना और सदर थाना सहित पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी भी इस फ्लैग मार्च में शामिल थे. फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से होते हुए रामाशीष चौक, स्टेशन रोड, अनवरपुर चौक व डाक बंगला रोड सहित अन्य सड़कों पर निकाला गया.
बढ़ते क्राइम को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च: बताया जा रहा है कि पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से बढ़ते क्राइम को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च निकालने का आदेश दिया गया है. जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निकाला जाएगा. इसके लिए मंगलवार और शुक्रवार के दिन को निर्धारित किया गया है. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बिहार पुलिस मैनुअल और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वैशाली एसपी मनीष के आदेशानुसार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसमें निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को पुलिस लाइन में पहले पुलिस परेड किया जाएगा. इसके बाद फ्लैग मार्च निकाला जाएगा.