बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ते अपराध से सरकार चिंतित, क्या पुलिस फ्लैग मार्च से डरेंगे अपराधी? - वैशाली लेटेस्ट न्यूज

बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब वैशाली में हर शुक्रवार और मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. इसी क्रम में बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वैशाली पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस के फ्लैग मार्च से अपराधी डरेंगे? पढ़ें पूरी खबर..

Police flag march
Police flag march

By

Published : Apr 1, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 3:12 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब हर मंगलवार और शुक्रवार को पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. इसके तहत 1 अप्रैल को हाजीपुर पुलिस लाइन से सदर एसडीपीओ राघव दयाल (SDPO Raghav Dayal) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर थाना और सदर थाना सहित पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी भी इस फ्लैग मार्च में शामिल थे. फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से होते हुए रामाशीष चौक, स्टेशन रोड, अनवरपुर चौक व डाक बंगला रोड सहित अन्य सड़कों पर निकाला गया.

यह भी पढ़ें -'बिहार में योगी मॉडल' की मांग पर BJP से JDU और RJD की राय जुदा, विशेषज्ञों ने कहा- क्राइम रोकने के लिए अपनाने में हर्ज क्यों?

बढ़ते क्राइम को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च: बताया जा रहा है कि पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से बढ़ते क्राइम को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च निकालने का आदेश दिया गया है. जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निकाला जाएगा. इसके लिए मंगलवार और शुक्रवार के दिन को निर्धारित किया गया है. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बिहार पुलिस मैनुअल और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वैशाली एसपी मनीष के आदेशानुसार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसमें निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को पुलिस लाइन में पहले पुलिस परेड किया जाएगा. इसके बाद फ्लैग मार्च निकाला जाएगा.

क्या फ्लैग मार्च से डरेंगे अपराधी?: बिहार में सुशासन की सरकार (Good Governance in Bihar) है, पिछले 17 बरस से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और सत्ता पक्ष के लोग यही कहते नहीं अघाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. उससे सुशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों की माने तो बिहार में बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार बेहद चिंतित है. अपराध नियंत्रण के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. बिहार सरकार का मानना है कि सड़कों पर निकलने वाले फ्लैग मार्च मैं मौजूद पुलिसकर्मियों को देखने से अपराधियों में भय व्याप्त होगा. जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें -मुख्यमंत्री ने की अपराध नियंत्रण के लिए की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 1, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details