हाजीपुर:वैशाली जिले के पातेपुर पुलिस ने शनिवार को तीन करोड़ रुपये की शराबको नष्ट कराया. जेसीबी की मदद से ट्रक और अन्य वाहनों पर लोड कर लाए गए करीब 10 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया. शराब इतनी अधिक मात्रा में थी कि जेसीबी के ड्राइवर को उसे नष्ट करने में घंटों लग गए.
यह भी पढ़ें-पटना में 'हॉट मस्ती'! 7 लड़के... 3 लड़कियां... एक पिस्टल और बर्थडे के बहाने आधी रात में शराब पार्टी
जेसीबी के ड्राइवर ने बीच सड़क पर शराब की बोतलों को तोड़-तोड़कर चूरा बना दिया. नष्ट किए जाने से इतनी अधिक मात्रा में शराब बही कि सड़क के किनारे स्थिति गड्ढे शराब के छोटे तालाब में बदल गए. बड़ी संख्या में गांव के लोग शराब को नष्ट होता देखने के लिए पातेपुर थाना के पास जुटे रहे.
शराब कारोबारियों में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार नष्ट किए गए शराब को पातेपुर, महुआ, बलिगाव सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से जब्त किया गया था. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पातेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 हजार लीटर से अधिक शराब नष्ट किया गया है. इसकी कीमत तीन करोड़ से अधिक है. आगे भी लगातार शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें-सारणः शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वैन भी जब्त