वैशाली: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए हाजीपुर में पुलिस प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाया. इस जागरुकता अभियान के तहत लोगों से मास्क पहनकर निकलने की अपील की गई. इस अभियान की कमान सदर एसडीपीओ और एसडीओ ने खुद संभाला हुआ था.
वैशाली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान, वाहन चालकों ने ग्रहण किया शपथ
सदर एसडीपीओ ने हाजीपुर के सभी गली-मोहल्लों में गाड़ी से घूम-घूमकर दुकानदार और आम जनता से मास्क पहनने की अपील किया. उन्होंने कहा कि ये जागरुकता अभियान लगातार चलाया जाएगा.
वाहन चालकों को दिलाई गई शपथ
एसडीपीओ सदर और एसडीओ ने रामाशीष चौक पर माइकिंग कर लोगों से अपील की और बस स्टैंड और टेंपो स्टैंड में चालकों को शपथ दिलाई. चालकों को शपथ ग्रहण कराया गया कि बिना मास्क के गाड़ी नहीं चलाएंगे और साथ ही जो यात्री मास्क नहीं पहनेंगे, उन्हें गाड़ी में नहीं बैठाएंगे. इसके साथ ही यात्रियों के उतरने के बाद गाड़ी को सैनिटाइज करेंगे.
एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरूक
सदर एसडीपीओ ने हाजीपुर के सभी गली-मोहल्लों में गाड़ी से घूम-घूमकर दुकानदार और आम जनता से मास्क पहनने की अपील किया. उन्होंने कहा कि ये जागरुकता अभियान लगातार चलाया जाएगा, जिससे लोगों को जागरूक कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.