वैशाली: जिले की पुलिस ने लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
वैशाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, NH पर लूट-खसोट करने वाले 4 अपराधियों को दबोचा
वैशाली पुलिस ने एनएच 103 पर लूट की घटना को अंजाम देने वालें गिरोह को पकड़ लिया है. उनके पास से 2 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है. अपराधियों ने लूट के 7 मामलों में अपना जुर्म कबूला है.
पुलिस की गिरफ्त में लूटेरा गिरोह
जिले के एनएच 103 हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर पिछले कुछ महीनों से लगातार लूट की घटना सामने आ रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.