वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में कार को ठोकर मारना (Road Accident In Vaishali) पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा. पुलिस बस को कार चालक ने 1 किलोमीटर तक पीछा किया. फिर बीच सड़क पर पुलिस बस के सामने कार को खड़ी कर रोड जाम कर दिया. इस वजह से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे. कार चालक अंकित राज ने बताया कि वो पटना एयरपोर्ट से किसी को छोड़कर वापस आ रहे थे. इसी बीच रामाशीष चौक बीएसएनल गोलंबर के पास पुलिस की एक बस ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी थी.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक
'जब तक वो संभाल पाते तब तक ठोकर मारकर पुलिस की गाड़ी मौके से फरार हो गई. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. लगभग 1 किलोमीटर के बाद हाजीपुर पुलिस लाइन के पास पुलिस की गाड़ी के आगे अपनी कार खड़ी कर उन्होंने रोक पुलिस बस को रोक दिया. उन्हें पुलिस धमका रही है. वो मुजफ्फरपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और कार में एक महिला और एक छोटा सा बच्चा भी था.'- अंकित राज, कार चालक