बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पुलिस बस ने कार में मारी टक्कर, नाराज CAR चालक ने घंटों सड़क पर लगाया जाम - पुलिस बस के सामने कार को खड़ी कर रोड जाम

वैशाली में पुलिस बस ने कार में ठोकर मार (Police Bus Collision With Car in Vaishali) दी. कार में एक महिला और एक मासूम थे. गनीमत ये रही की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. घटना से नाराज कार चालक ने पुलिस बस का पीछा कर बीच सड़क पर पुलिस बर के सामने अपनी कार को खड़ा कर दिया. जिससे मुख्य सड़क पर जाम लग गया. पढ़ें पूरी खबर.

पुलिस बस ने कार में मारी टक्कर
पुलिस बस ने कार में मारी टक्कर

By

Published : Feb 10, 2022, 8:49 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में कार को ठोकर मारना (Road Accident In Vaishali) पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा. पुलिस बस को कार चालक ने 1 किलोमीटर तक पीछा किया. फिर बीच सड़क पर पुलिस बस के सामने कार को खड़ी कर रोड जाम कर दिया. इस वजह से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे. कार चालक अंकित राज ने बताया कि वो पटना एयरपोर्ट से किसी को छोड़कर वापस आ रहे थे. इसी बीच रामाशीष चौक बीएसएनल गोलंबर के पास पुलिस की एक बस ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी थी.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

'जब तक वो संभाल पाते तब तक ठोकर मारकर पुलिस की गाड़ी मौके से फरार हो गई. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. लगभग 1 किलोमीटर के बाद हाजीपुर पुलिस लाइन के पास पुलिस की गाड़ी के आगे अपनी कार खड़ी कर उन्होंने रोक पुलिस बस को रोक दिया. उन्हें पुलिस धमका रही है. वो मुजफ्फरपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और कार में एक महिला और एक छोटा सा बच्चा भी था.'- अंकित राज, कार चालक

हालांकि पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह पुलिस बस को मौके से निकलवा दिया. दोबारा से फिर अंकित राज अपनी गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, एम्बुलेंस के अभाव में मरीज ने अस्पताल में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-फतुहा में महिला की सड़क हादसे में मौत, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details