वैशाली:पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इनके पास से जेवर और हथियार भी बरामद किये गये हैं. हालांकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.
वैशाली: डकैती कर भाग रहे 2 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लूटे गए आभूषण और हथियार बरामद - Encounter between police and criminals
वैशाली पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख का आभूषण, मोबाइल फोन, तीन पिस्टल, जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल किए गए दो बाइक बरामद की गई है. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
दरअसल देर रात दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना जैसे ही महुआ थाना पुलिस को मिली, पुलिस ने नाकेबंदी शुरु कर दी. पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में वाहन चेकिंग शुरु की. अपराधी जैसे ही सदर थाना क्षेत्र के सुभाइ में पहुंचे, पुलिस को देख फायरिंग करने लगे. इसी बीच पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
लाखों का आभूषण और हथियार बरामद
घटना महुआ थाना क्षेत्र के सुरतपुर गांव की है. वैशाली एसपी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों को जब रोका गया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक अपराधी को गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया, जबकि एक को मौके से पकड़ लिया गया. वहीं चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. पकड़े गए अपराधियों के पास से 5 लाख का आभूषण, मोबाइल फोन, तीन पिस्टल, जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल किए गए दो बाइक बरामद की गई है.