वैशालीः पुलिस ने जिले में लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से तीन लोडेड देसी पिस्टल, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक भी बरामद की गई.
वैशालीः लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद - लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी सदर हाजीपुर को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ ने एक टीम गठित कर दल बल के साथ इलाके की घेराबंदी की.
अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल एसपी सदर हाजीपुर को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है. सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम गठित कर दल बल के साथ इलाके की घेराबंदी की. इसी बीच पुलिस को देख अपराधी भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा
बैंक लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि हाजीपुर में एक बाइक की शोरूम और एक ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की योजना थी. वहीं एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी पहले भी लूट की घटना में जेल जा चुके हैं. पुलिस मान रही है कि इन तीनों की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी. गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं इस अपराधी गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.