बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विशेष अभियान: 7 पिस्टल 13 जिंदा कारतूस और 20 किलो गांजा के साथ 10 अपराधी गिरफ्तार - police arrested ten criminals

वैशाली एसपी ने बताया कि पुलिस की विशेष अभियान में चार थाने को टारगेट कर छापेमारी अभियान चलाई गई. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं, उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधी अलग-अलग संगीन मामलों में पहले से आरोपी हैं.

10 अपराधी गिरफ्तार
10 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 9:33 PM IST

वैशाली:जिले की पुलिस ने 48 घंटे में विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार के साथ 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस विशेष अभियान के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जंदाहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार 4 अपराधी दरभंगा में मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में सोना लूटने की योजना बना रहे थे. वहीं, पुलिस भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बता रही है.

10 अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 48 घंटे में 7 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और 20 किलो गांजा के साथ 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की विशेष टीम ने इस विशेष अभियान के दौरान जंदाहा के अलावा कटहरा, वैशाली और सहदेई थाना क्षेत्र में भी अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

पुलिस ने 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार

वैशाली एसपी ने बताया कि पुलिस की विशेष अभियान में चार थाने को टारगेट कर छापेमारी अभियान चलाई गई. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं, उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधी अलग-अलग संगीन मामलों में पहले से आरोपी हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details