वैशाली: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस मे गुप्त सूचना के आधार पर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे थे. पुलिस ने उनके पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.
वैशाली: अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार - vaishali crrime news
वैशाली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधी को हथियार के सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अपराधी के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल का मैगजीन जो खाली था और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों का अपराधिक इतिहास भी है. बता दें कि डीएसपी राधव दयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और नगर थाना अंतर्गत रामभद्र स्थिति की खिचड़ी फैक्ट्री के नजदीक मजार के पास पुलिस ने छापेमारी कर के 6 अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया.
SP के आदेश पर कार्रवाई
बता दें कि वैशाली में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी मनीष के आदेश के बाद वैशाली में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर को सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और के अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया. यह अपराधी लूटपाट करने की योजना को लेकर इकट्ठा हुए थे.