बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime : बार बालाओं के डांस में जनप्रतिनिधि पति ने खोया आपा.. लहराने लगे पिस्टल - pistol waving video viral in Vaishali

बार बालाओं के ठुमका के बीच एक हाथ में पिस्तौल और एक हाथ में माइक. जिला परिषद पति के नाच गाना के कार्यक्रम के दौरान पिस्तौल लहराते हुए वीडियो हुआ वायरल. वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी.

पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल
वैशाली में मंच पर बार बालाओं के ठुमके

By

Published : Mar 9, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 5:14 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में मंच पर बार बालाओं के ठुमके लग रहे थे और नीचे जिला पार्षद पति एक हाथ में रिवॉल्वर और दूसरे हाथ में माइक लेकर अनाप-शनाप बयान दे रहे थे. जिस अंदाज में जिला परिषद के पति माइक से बोल रहे थे उससे ये पता चल रहा था कि उन्हें रत्तीभर भी पुलिस की डर नहीं है. हालांकि इसी वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime: 'तुम्हारा थानेदार खुश हो गया...' गिरफ्त में भी रंगबाज डायरेक्टर की कम नहीं हुई अकड़

Viral Video में क्या है?: वायरल वीडियो में आरोपी एक पिस्तौल लहरा रहा है साथ वह पुलिस के खिलाफ माइक पर अनाप-शनाप बोल रहा है. यह वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया का बताया जा रहा है. बताया गया कि वार्ड नंबर 23 के जिला पार्षद अनीता देवी के पति चंदेश्वर राय का होली उत्सव के दौरान अवैध हथियार लहराने का वीडियो है. बताया यह भी गया कि कार्यक्रम के दौरान मंच से बार वालाए ठुमका लगा रही थी और मंच के नीचे हाथ में पिस्तौल लेकर चंदेश्वर राय सरेआम बयान दे रहे थे. उनके बोलने के अंदाज से ऐसा लगता है कि वह नशे में हो सकते हैं.

एफआईआर दर्ज: वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने तत्काल संज्ञान लिया है उनके आदेश पर सदर थाना ने चंदेश्वर राय के खिलाफ तो पिस्तौल लहराने और अनाप-शनाप बोलने का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस चंदेश्वर राय की तलाश में जुट गई है. इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ उसको देखे हैं और जो वीडियो में पिस्तौल लहरा रहे हैं उनका चंदेश्वर राय नाम है. हम लोग उन पर एफआईआर किए हैं और जो भी विधिसम्बत कार्रवाई है वह की जाएगी.

"वीडियो वायरल हुआ उसको देखे हैं और जो वीडियो में पिस्तौल लहरा रहे हैं उनका चंदेश्वर राय नाम है. हम लोग उन पर एफआईआर किए हैं और जो भी विधिसम्मत कार्रवाई है वह की जाएगी" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

Last Updated : Mar 9, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details