वैशालीः वैशाली जिले के हाजीपुर में पेट्रोल पंप पर लूट के लिए पहुंचे अपराधियों ने कैश नहीं मिलने पर पंप के नॉजल मैन को गोली मार दी. लूट की घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय में पेट्रोल पंप पर रविवार देर लूट की घटना को अंजाम दिया (Loot on Petrol Pump In Vaishali ) गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: पंपकर्मी से 4 लाख 36 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस
घायल पंप कर्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पंप कर्मी की पहचान शिवनाथ के रूप में की गयी है. पंप कर्मी को पैर में गोली लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए नॉजल मैन को पटना रेफर कर दिया गया है. गोली मारने की घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गया है.
चार की संख्या में थे लुटेरेः रात दो बाइक पर सवार चार अपराधी लूटपाट की नियत से पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. देर रात पहले एक बाइक पर सवार दो युवक आये और तेल लेने लगे. इसी दौरान दूसरा बाइक सवार भी विपरीत दिशा से पंप पर पहुंचा और घूम कर चला गया. कुछ समय बाद में दूसरा बाइक सवार वापस पंप पर आया. इसके बाद दोनों बाइक सवार ने नॉजल मैन से कैश का डिमांड किया. उसके बैग में पैसा नहीं मिला.
अपराधियों को देख पंप के मैनेजर मौके से हट गयेः इसके बाद चारों अपराधी मैनेजर के रूम की तरफ बढ़ने लगे. पंप पर ही कुछ दूर पर टहल रहे पंप के मैनेजर सुरेश सिंह ने संदिग्ध युवकों को मैनेजर रूम की तरफ बढ़ते देख पंप से बगल हट गये. इसी बीच अपराधी पिस्तौल लहराते हुए मैनेजर रूम के अंदर गये. वहां दूसरा नॉजल मैन शिवनाथ मोबाइल पर गेम खेल रहा था. अपराधियों को देख कर वह बाहर निकलनने का लगा. अपराधियों ने उसे बाहर नहीं जाने दिया.