वैशाली:होटल में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लूटपाट के नीयत से हत्या की गई है. इस बावत थाने में आवेदन भी दिया गया है. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय का है. जहां स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मी पर जंदाहा के खोपी पंचायत के चकअब्दुलगाणी के रहने वाले दसई सिंह की हत्या का आरोप ( Person Who Died Hours Ago Admitted To Hospital ) लगाया गया है.
पढ़ें- ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार
वैशाली में मृतक को अस्पताल में कराया गया भर्ती: मृतक के परिजनों का कहना है कि दसई सिंह निजी काम से जंदाहा गए थे. जहां से लौटते समय वह आलोक होटल में रुके थे. घरवालों को सूचना जंदाहा थाना की ओर से दिया गया था कि दसई सिंह की मौत हो गई है. उनका शव महुआ अनुमंडल अस्पताल (Anumandal Hospital Mahua) में रखा गया है. जब परिजन महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तो वहां होटल मालिक और अन्य स्टाफ मौजूद थे. जिन्होंने बताया कि पेट में दर्द होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.
बोले परिजन- होटल मालिक ने की हत्या: वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मृत अवस्था में ही दसई सिंह को अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने जब जांच किया तो पाया कि काफी पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि होटल मालिक ने उन्हें कहा था कि वह सच्चाई होटल पर चलकर सीसीटीवी के वीडियो में दिखा देंगे. लेकिन जब पूरे समाज के साथ होटल पहुंचे तो होटल मालिक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया है.