वैशाली:वैशाली जिले के गदाई सराय में एक व्यक्ति के बनाए हैंडमेड जूतों की काफी तारीफ हो रही है. महज 600 रुपए में प्योर चमड़े के जूते मिलने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. गदाई सराय का रहने वाला सुजीत राम ने हैंडमेड डिजाइनर जूते बनाने की कला सिलीगुड़ी से सीखी है. जिन्होंने लॉकडाउन में बड़े जूते की कंपनी में काम छोड़कर वैशाली में हैंड मेड जूतों की दुकान (Hand Made Shoes Shop in Vaishali) खोल ली.
ये भी पढ़ें-Corona Effect: बक्सर में मुरझाए किसानों के चेहरे, कहा- 'अगर लॉकडाउन लगा तो भुखमरी की कगार पर आ जाएगा परिवार'
सुजीत राम ने बताया कि सिलीगुड़ी में सबसे पहले उन्होंने जूते और सैंडल बनाना सीखा था. इसके बाद कई सालों तक सिलीगुड़ी के एक फेमस जूते की कंपनी में काम भी करता रहा. इस दौरान वह पूरी तरह जूते बनाने में पारंगत हो गया था. दो साल पहले सुजीत लॉकडाउन में घर आया था. इसके बाद उसने अपने गांव गदाई सराए में ही अपनी दुकान खोल ली. बेहद कम पूंजी होने के बावजूद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और वो अब हैंडमेड जूते चप्पल की दुकान चला रहा है. जिसकी धीरे-धीरे लोकप्रियता बढ़ने लगी है. स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से भी लोग यहां हैंड मेड जूते खरीदने आते हैं.
सुजीत का कहना है कि वो सिलीगुड़ी से जूते बनाने का हुनर सीखकर आए हैं और पटना से जूते बनाने का सामान खरीदकर लाते हैं. इसके बाद 1 से 2 घंटे में ग्राहक के पसंद के अनुसार जूते बना देते हैं, जिसकी कीमत 600 के करीब होती है. शुरुआती दिनों में स्ट्रगल के बाद अब उनकी दुकानदारी धीरे-धीरे चलने लगी है. 1 दिन में तीन जुड़े के करीब उनके बने जूते बिक रहे हैं, जिससे उनको अच्छी आमदनी हो जाती है.