वैशालीः जिले के घटरो में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मौके पर पहुंची पुलिस जीप पर हमला बोला. पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. पुलिस और पब्लिक की नोकझोंक में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
हत्या के बाद हंगामा करते आक्रोशित लोग वाहनों का परिचालन घंटों ठप
दरअसल मंगलवार देर शाम करताहा के रहने वाले युवक राकेश कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने अहले सुबह से ही लालगंज-हाजीपुर मार्ग को घटरो में जाम कर दिया. जिसके चलते हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
लोगों ने जमकर काटा बवाल
घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस जीप पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस जीप में जमकर तोड़फोड़ भी की गई. मौके पर पुलिस और पब्लिक में जमकर नोकझोंक भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जाम कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ग्रामीणों ने की आगजनी
वहीं, सड़क पर आगजनी कर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. मौके पर पहुंचे मुखिया ने तत्काल 23000 हजार रुपये का मुआवजा परिजन को दिया. आक्रोशित लोगों को अपराधियों की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.