बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में हजारों लोगों ने किये पूर्व केंद्रीय मंत्री के अंतिम दर्शन, 'रघुवंश बाबू अमर रहे' के लगे नारे

रघुवंश प्रसाद सिंह जमीन से जुड़े नेता थे. विपक्ष में रहते हुए उन्हें वन मैन ऑपोजिशन का उपनाम मिला था. उन्होंने वैशाली संसदीय क्षेत्र से पांच बार जीत दर्ज की थी.

vaishali
vaishali

By

Published : Sep 14, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:24 PM IST

वैशालीःपूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर वैशाली पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ वैशाली गढ़ पर जमा हो गई. इस दौरान रघुवंश बाबू अमर रहे के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. आम जनों के दर्शन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री की शव यात्रा उनके पैतृक गांव महनार के लिए निकल गई.

वैशाली पहुंची शव यात्रा

तेजस्वी यादव सहित पांच मंत्री होंगे शामिल
वैशाली के पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह कि रविवार को दिल्ली एम्स में बीमारी के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद सोमवार को उनके पटना स्थित आवास से शव यात्रा निकाली गई. रघुवंश बाबू का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव महनार के तीनमुहानी घाट पर किया जाएगा. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पांच मंत्री शामिल होंगे.

देखें रिपोर्ट

बिहार सरकार को पत्र
बता दें कि रघुवंश बाबू 5 बार वैशाली से सांसद रह चुके हैं. मंत्री रहते हुए वे वैशाली के विकास के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे. उन्होंने अपने अंतिम समय में भी बिहार सरकार पत्र लिखकर वैशाली में 15 अगस्त और 26 जनवरी को सीएम के द्वारा झंडोत्तोलन की इच्छा जाहिर की है.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

वैशाली में हुआ था जन्म
पूर्व केंद्रीय मंत्री की मौत से वैशाली के लोग काफी मर्माहत हैं क्योंकि रघुवंश प्रसाद सिंह का वैशाली से खास लगाव हमेशा देखने को मिलता रहा है. रघुवंश प्रसाद का जन्म वैशाली में 6 जून 1946 में हुआ था. वो 74 साल के थे. पूर्व सांसद पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे. वो फेफड़े में इंफेक्शन से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार से वेंटीलेटर पर रखा गया था. उन्हें करीब एक सप्ताह पहले एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details