बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: लोगों ने बनाया मन, इस बार विकास के नाम पर ही देंगे वोट

हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के सहदुल्लापुर पंचायत में रहने वाले लोग इस बार विकास के नाम पर ' मतदान करेंगे.

By

Published : Apr 6, 2019, 10:43 AM IST

जनता

वैशाली: हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के सहदुल्लापुर पंचायत में रहने वाले लोग इस बार 'बाहरी उम्मीदवार को भगाओ, लोकल उम्मीदवार को लाओ' की तर्ज पर अपना मतदान करेंगे. गांववालों का कहना है कि पिछले पांच वर्षो में गांव में कोई विकास नहीं होने के कारण इस बार 6 मई को होने वाले चुनाव में अपने बनाये गए स्टैंड पर सामूहिक मतदान करेंगे.

हाजीपुर लोकसभा चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, क्षेत्र की जनता गांव में सांसद और विधायक के कोटे से विकास नहीं होने से काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं. हाजीपुर प्रखंड के सहदुल्लापुर पंचायत की जनता इस बार बदलाव के मूड में है. बता दें कि इस पंचायत में 13 वार्ड हैं. जिसमें लगभग 7 हजार वोटर हैं. यहां की आबादी लगभग 10 हजार से ज्यादा है. लेकिन लोगों का कहना है कि यहां के सांसद और विधायक गांव के विकास में अपना कुछ योगदान नहीं दिया है.

स्थानीय जनता का बयान

ग्रामीणों में है आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पिछले पांच वर्षों में कोई सरकारी कार्य सुचारू रूप से नहीं हुआ है. इस पर यहां के सांसद रामविलास पासवान ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, एक किसान ने बताया कि हमलोगों के लिए सिंचाई का कोई साधन सरकार की ओर से नहीं दिया गया है. जिससे सैकड़ों किसानों में केंद्र की मोदी सरकार के प्रति खासी नाराजगी है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और जल जैसी समस्या बनी हुई है. साथ ही गाव में बढ़ रही बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है.

एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज की कर रहे हैं मांग

यहां की जनता ने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में दिल्ली की तर्ज पर एक एम्स अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज और व्यवसायिक कोर्स जैसे साधन दिए जाने की मांग की. इस बार चुनाव में यहां की जनता बाहरी उम्मीदवार को भगाओ की बात कह रही है.

विकास के नाम पर देंगे वोट

क्षेत्र में पंचायत स्तर से पक्की सड़कें बनी हुई है. यहां घर-घर नल जल योजना, स्वास्थ्य मिशन और राशन वितरण में भी अनियमितता का आरोप जनता ने लगाया है. बहरहाल, यहां की जनता ने देर से ही सही पर अपने ठोस निर्णय से यह जताने की कोशिश की है कि अब विकास जो करेगा उसी प्रत्याशी को जिताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details