वैशाली: हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के सहदुल्लापुर पंचायत में रहने वाले लोग इस बार 'बाहरी उम्मीदवार को भगाओ, लोकल उम्मीदवार को लाओ' की तर्ज पर अपना मतदान करेंगे. गांववालों का कहना है कि पिछले पांच वर्षो में गांव में कोई विकास नहीं होने के कारण इस बार 6 मई को होने वाले चुनाव में अपने बनाये गए स्टैंड पर सामूहिक मतदान करेंगे.
हाजीपुर लोकसभा चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, क्षेत्र की जनता गांव में सांसद और विधायक के कोटे से विकास नहीं होने से काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं. हाजीपुर प्रखंड के सहदुल्लापुर पंचायत की जनता इस बार बदलाव के मूड में है. बता दें कि इस पंचायत में 13 वार्ड हैं. जिसमें लगभग 7 हजार वोटर हैं. यहां की आबादी लगभग 10 हजार से ज्यादा है. लेकिन लोगों का कहना है कि यहां के सांसद और विधायक गांव के विकास में अपना कुछ योगदान नहीं दिया है.
ग्रामीणों में है आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पिछले पांच वर्षों में कोई सरकारी कार्य सुचारू रूप से नहीं हुआ है. इस पर यहां के सांसद रामविलास पासवान ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, एक किसान ने बताया कि हमलोगों के लिए सिंचाई का कोई साधन सरकार की ओर से नहीं दिया गया है. जिससे सैकड़ों किसानों में केंद्र की मोदी सरकार के प्रति खासी नाराजगी है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और जल जैसी समस्या बनी हुई है. साथ ही गाव में बढ़ रही बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है.