वैशाली: जिले के कटहरा थाना में शनिवार को चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने कुछ ग्रामीण गए थे. लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर जमकर लाठी और डंडे बरसाये. लोगों का आक्रोश देख पुलिस थाना छोड़कर भाग गई.
VIDEO: FIR दर्ज नहीं होने पर थाने में घुसकर भीड़ ने की तोड़फोड़, डर से भागी पुलिस - VIDEO
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इससे लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद थाने पर सैंकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष ने पहुंचकर हंगामा कर दिया. इस हंगामे में लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर जमकर लाठी और डंडे बरसाये और तोड़फोड़ किया.
आक्रोशित लोगों ने किया थाने पर हंगामा
दरअसल, जिले के कटहरा में चोरी हो गई. इसके बाद शनिवार को ग्रामीण एफआईआर दर्ज कराने थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इससे लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद थाने पर सैंकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष ने पहुंचकर हंगामा कर दिया. इस हंगामे में लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर जमकर लाठी और डंडे बरसाये और तोड़फोड़ कर पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं.
भाग निकले पुलिस वाले
इस हंगामे को देख सभी पुलिस वाले थाना छोड़कर भाग निकले. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी के मामले में पुलिस ने लापरवाही की है. हालांकि इस पूरे हंगामे के बारे में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.