बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 फरवरी से हड़ताल पर हैं बिहार के सभी BDO, जारी किया गया कारण बताओ नोटिस - drda director

वेतन विसंगतियों के चलते प्रदेश के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 1 फरवरी से हड़ताल पर चले गए हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 6, 2019, 8:41 PM IST

वैशाली: प्रदेश के सभी बीडीओ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इस बाबत वैशाली जिले के डीआरडीए के निदेशक ने हड़ताल में शामिल सभी बीडीओ पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि BDOs के हड़ताल पर जाने के बाद से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की दर्जनों योजनाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं.

बता दें कि वेतन विसंगतियों के चलते प्रदेश के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 1 फरवरी से हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके बाद जिले के डीआरडीए के निदेशक ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सूबे के सभी अंचलाधिकारियों को बुधवार से बीडीओ का कार्य करने का निर्देश दिया है. इस आदेश के बाद आज से प्रदेश के सभी जिलों में सर्किल ऑफिसर्स ने अपना कार्य संभाल लिया है.

जानकारी देते स्थानीय लोग व डीआरडीए निदेशक संजय कुमार

अधिकारियों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

वैशाली के डीआरडीए के निदेशक संजय कुमार निराला ने कहा कि हड़ताल पर गये सभी प्रखंड विकास अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों से कारण बताओं नोटिस देने को कहा है. निदेशक ने माना कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छता मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे हैं.

लोग हैं परेशान

वहीं इस हड़ताल के कारण सारण जिले के सोनपुर प्रखंड में सैकड़ों ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. लोगों की मानें तो इस हड़ताल के कारण उनके कई महत्वपूर्ण कार्य रुके हुये हैं. लोगों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से ब्लॉक के चक्कर लगा रहे हैं, तो कई लोग अपने स्वच्छता मिशन के तहत अपने द्वारा लगाए गए हजारों रुपये लेने के लिये परेशान दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details