वैशाली: प्रदेश के सभी बीडीओ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इस बाबत वैशाली जिले के डीआरडीए के निदेशक ने हड़ताल में शामिल सभी बीडीओ पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि BDOs के हड़ताल पर जाने के बाद से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की दर्जनों योजनाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं.
बता दें कि वेतन विसंगतियों के चलते प्रदेश के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 1 फरवरी से हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके बाद जिले के डीआरडीए के निदेशक ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सूबे के सभी अंचलाधिकारियों को बुधवार से बीडीओ का कार्य करने का निर्देश दिया है. इस आदेश के बाद आज से प्रदेश के सभी जिलों में सर्किल ऑफिसर्स ने अपना कार्य संभाल लिया है.
अधिकारियों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस