बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: भीषण गर्मी से बीमार पड़ रहे हैं लोग, खान-पान का विशेष ख्याल रखने की जरूरत - मरीज

गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में पंखा व कूलर का सहारा ले रहे हैं. लेकिन, इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

गर्मी से परेशान मरीज

By

Published : May 9, 2019, 10:15 PM IST

वैशाली: जिले में भीषण गर्मी पड़ने से आम जन जीवन काफी प्रभावित है. वहीं, गर्मी के कहर से लू, डायरिया जैसे बीमारियों में काफी वृद्धि हो गई हैं. वहीं, गर्मी से बीमार लोग काफी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस गर्मी से स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ाता है. हालांकि, गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया गया है.

रोजाना आठ से दस मरीज पहुंच रहे अस्पताल

गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में पंखा व कूलर का सहारा ले रहे हैं. परंतु इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही. दोपहर में जहां चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहते हैं वहीं, गर्म हवाओं का कहर भी आम जनों पर बरसता रहता है. जरूरी कामकाज से बाहर निकलने वाले लोगों में कोई छतरी तो कोई तौलिया के सहारे धूप से बचाव करते हुए सड़कों पर नजर आते हैं. सदर अस्पताल के डॉक्टर की मानें तो पिछले एक सप्ताह में 70 से ज्यादा मरीज अपना इलाज के लिए अस्पताल आ चुके हैं. वही रोजाना आठ से दस मरीज पहुंच रहे हैं

गर्मी से त्रस्त जनता

डॉक्टर ने बताया गर्मी से बचने के उपाय

वहीं, सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने बताया कि इस मौसम में धूप से बचें साथ ही खूब पानी पियें और गर्मी से बचने के लिए कम से कम धूप में निकलें और खान- पान पर विशेष ध्यान दें, हल्की और ताजी पकी हुई भोजन ही खायें. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी से बीमार पड़ने वाले मरीजों के लिए इलाज के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में व्यापक व्यवस्था किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details