बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में सड़क किनारे कचरे का अंबार, सफाईकर्मियों की हड़ताल से लोग हलकान - कचरा

हाजीपुर शहर में कचड़े के ढ़ेर (Dumping Of Garbage In Hajipur) से स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नगर निगम कर्मी पिछले कई दिनों से कचरे का उठाव करने नहीं आ रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

gdb
bgr

By

Published : Jan 8, 2022, 10:04 AM IST

वैशाली:एक ओर जहां पूरे देश एक बार फिर कोरोना तेजी (Covid Cases In India) से फैल रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona Virus) से लोग दहशत में है. वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले के हाजीपुर में नगर निगम प्रशासन के माध्यम से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है. कचरा (Dumping Of Garbage) इतना ज्यादा फैला हुआ है कि इसके बदबू से आम लोग परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें:बक्सरः कचड़ा डंपिंग जोन निर्माण में कांग्रेस विधायक ने डाला अड़ंगा, कहा- मेरी लाश पर बनाना होगा

सदर अस्पताल, हॉस्पिटल रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक, गांधी चौक, अनवरपुर चौक, डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड, रामाशीष चौक समेत डीएम और एसपी के आवास की ओर जाने वाली सड़क कचरे के ढ़ेर से भर चुकी है. इसके साथ ही एसडीओ रोड में भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से नगर निगम के कर्मी कचड़ा उठाने नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण सड़क पर ही कचरा जमा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:गया: सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा

गुदरी रोड की हालत सबसे बुरी है. यहां भी सड़क पर बड़े पैमाने पर कचड़ा जमा है. वहीं हाजीपुर सुभाष चौक से नवीन सिनेमा हॉल जाने वाली सड़क में डॉक्टर्स कॉलोनी और अंबेडकर कॉलेज के बीच भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. यहां के नाले में मरे हुए जानवर कई दिनों से पड़े हुए हैं. आसपास के लोग बदबू से परेशान हैं. बताया गया कि कचरा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और नगर परिषद कान में तेल डालकर पड़ा हुआ है.

शहर के लोग इस उम्मीद में हैं कि कचरा उठाने वाली गाड़ी आएगी और शहर साफ हो जाएगा लेकिन यह कब होगा कहना मुश्किल है. हालांकि नगर परिषद के कर्मियों का कहना है कि बहुत जल्द जमा कचरे को हटा लिया जाएगा. बता दें कि वैशाली का मुख्यालय हाजीपुर गंदगी और कोविड-19 से कराह रहा है लेकिन न तो कोई इसकी सुध लेने वाला है और न ही इसका कोई समाधान निकलता हुआ दिख रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन ने शहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details