सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र के मेला का 22वां दिन काफी चहल-पहल वाला रहा. लोगों ने खूब खरीदारी की और परिवार के साथ खूब इंजॉय किया. मेले के सभी क्षेत्रों में लोग चहल-कदमी करते देखे गए. इस दौरान बच्चों ने मनोरंजन के लिये आये छोटे- बड़े झूले, खाने के लिये लिट्टी-चोखा, चाट पकौड़े, समोसे, मियां-मिठाई, आइसक्रीम, जलेबी की भी खरीदारी की.
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में दिख रही चहल-पहल, दर्शकों ने की मेला प्रबंधन की तारीफ - sonpur fair
सोनपुर मेला घूमने आए लोगों ने प्रशासनिक बंदोबस्त, सुरक्षा, साफ-सफाई, लाइट जैसी अच्छी व्यवस्था के लिए मेला प्रबंधन की खूब तारीफ की. 11 नवंबर को इस मेले का समापन होगा.
लोगों ने की प्रशासनिक बंदोबस्त की तारिफ
इस दौरान मेला घूमने आए लोगों ने प्रशासनिक बंदोबस्त, सुरक्षा, साफ-सफाई, लाइट जैसी अच्छी व्यवस्था के लिए मेला प्रबंधन की खूब तारीफ की. एक महीने तक चलने वाला सोनपुर मेला पूरी दुनिया में मशहूर है. इसका शुभारंभ 10 नवंबर को हुआ था और 11 नवंबर को इस मेले का समापन होगा.
मेला को आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने भी की तैयारियां
जिला प्रशासन ने भी मेला को आकर्षक बनाने के लिए रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता, जिला के कई स्कूलों के बाल कलाकार, लोक गायक, मुंबई से भी नामचीन गायक को बुलाया था. पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, प्रसिद्ध लोकगीत गायक महेन्द्र मिश्र भी अपनी आवाज से समां बांध चुके हैं. लोगों को भी इस मेले में काफी अच्छा लग रहा है.