वैशाली:बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों में चुनाव को लेकर इच्छुकता बढ़ने लगी है. वहीं जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से इस बार आरटीआई कार्यकर्ता को जिताने को लेकर करतहां बुजुर्ग गांव में कार्यक्रम का आयोज किया गया है. इस कार्यक्रम में लोगों का आरोप है कि जितने भी विधायक जीत कर गए है एक बार इलाके का भ्रमण तक नहीं कए और ना ही कोई विकास से जुड़ी काम किए है. इस बार भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने वाले आरटीआई कार्यकर्ता मिथलेश कुमार सिंह को सहयोग राशि देकर जनता चुनाव लड़ाएगी.
दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार लालगंज विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. लालगंज विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में उम्मीदवार अभी से ही क्षेत्र में घूम रहे हैं और जनता के बीच जाकर विकास के दावे कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच लालगंज विधानसभा के करताहां बुजुर्ग गांव में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है. सभी ने एक सुर से इस बार आरटीआई कार्यकर्ता मिथलेश कुमार सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जिताने का निर्णय लिया है.