वैशाली: चार अपराधियों ने मिलकर एक 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी. अपहरणकर्ताओं को इसमें सफलता भी मिली. सदर थाना क्षेत्र सिद्दीकी पंचायत (Siddiqui Panchayat) से बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण (Kidnapping In Vaishali) कर लिया गया. बच्चे को चार अपहरणकर्ता कार से लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र (Sonpur Police Station) में सड़क जाम में गाड़ी फंस गई. बच्चे की पहचान बिल्डर हरी भूषण के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. अपहरणकर्ता बच्चे का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गया में रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण, 25 लाख फिरौती की मांग
सड़क जाम की वजह से गाड़ी रूक गई, जिसके बाद बच्चा शोर मचाने लगा. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने कार को रोक दिया और पूछताछ करने लगे. आस-पास लोगों की भीड़ देखकर कार से दो अपराधी भाग निकले और 2 को स्थानीय लोगों ने दबोच (People Caught The Kidnappers) लिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों की चंगुल से मुक्त हुआ डीलर का बेटा दीपक, शनिवार को हुई थी किडनैपिंग
इसके बाद बच्चे से उसके पिता का मोबाइल नंबर लेकर फोन किया गया. पिता हरी भूषण ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद किया. साथ ही दो अपराधियों (Kidnapper Arrested In Vaishali) को भी पकड़ा गया है. पुलिस सभी को अपने साथ थाना लेकर आ गई है.