बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच' - समस्तीपुर एनएच जाम

वैशाली में स्कूली छात्रा की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. हत्यारों की गिरफ्तारी और CBI जांच की मांग को लेकर हजारों छात्र और छात्रा के परिजन सड़क पर उतर गए. आक्रोशित लोगों ने NH 322 को घंटों तक जाम कर दिया.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Sep 18, 2021, 4:42 PM IST

वैशालीः वैशाली में जंदाहा एनएच 322 (NH 322) पिछले सात घंटे से जाम है. सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. लोग मुख्यमंत्री (CM Nitish kumar) को बुलाने और किशोरी के पिता के आवेदन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामला पांच दिन पहले से चला आ रहा है. मंगलवार को वैशाली से एक किशोरी कोचिंग जाने के दौरान गायब हो गई थी. महनार थाना क्षेत्र के एक चौर से बुधवार को शव बरामद हुआ. पिता ने दुष्कर्म (Molestation) के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आवेदन दिया था.

यह भी पढ़ें- ट्यूशन वाला मास्टर छात्रा को जबरन दिखाता था अश्लील वीडियो, शिकायत करने पर परिजनों को पीटा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने के बाद शनिवार को सैकड़ों लोग आक्रोशित हो गए. क्योंकि परिजनों का आरोप था कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद परिजनों ने घंटों एनएच 322 जाम कर दिया. मुख्यमंत्री को बुलाने और सीबीआई से घटना की जांच कराने की मांग करने लगे.

देखें रिपोर्ट

पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन एनएच जाम कर रहे लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता कोचिंग चलाते हैं. किशोरी उसी कोचिंग में प्रतिदिन पढ़ने जाया करती थी.

मंगलवार को भी वह सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली थी. बताया गया कि जब सुबह दस बजे तक वह घर वापस नहीं आयी तो किशोरी की माता ने अपने पति को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद पिता ने अपनी पत्नी को बताया कि बच्ची तो कोचिंग भी नहीं आयी है.

जिसके बाद से परिवार वाले उसकी लगातार तलाश में लगे थे. घटना की सूचना महनार थाना की पुलिस को भी दी गई. इसी बीच बुधवार की सुबह किशोरी का शव पानी से मिलने की सूचना लोगों को मिली.

हत्या की इस वारदात के बाद जबरदस्त विरोध दिख रहा है. समस्तीपुर के मोरवा में काफी संख्या में लोगों ने किशोरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्रों और परिजनों ने हिस्सा लिया था.

वहीं गुप्त सूचना मिली कि पुलिस ने इस मामले में दो युवक को हिरासत में लिया है. हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है.

यह भी पढ़ें- साइकिल से कोचिंग गई बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका... सड़क पर उतरे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details