वैशालीः वैशाली में जंदाहा एनएच 322 (NH 322) पिछले सात घंटे से जाम है. सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. लोग मुख्यमंत्री (CM Nitish kumar) को बुलाने और किशोरी के पिता के आवेदन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामला पांच दिन पहले से चला आ रहा है. मंगलवार को वैशाली से एक किशोरी कोचिंग जाने के दौरान गायब हो गई थी. महनार थाना क्षेत्र के एक चौर से बुधवार को शव बरामद हुआ. पिता ने दुष्कर्म (Molestation) के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आवेदन दिया था.
यह भी पढ़ें- ट्यूशन वाला मास्टर छात्रा को जबरन दिखाता था अश्लील वीडियो, शिकायत करने पर परिजनों को पीटा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने के बाद शनिवार को सैकड़ों लोग आक्रोशित हो गए. क्योंकि परिजनों का आरोप था कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद परिजनों ने घंटों एनएच 322 जाम कर दिया. मुख्यमंत्री को बुलाने और सीबीआई से घटना की जांच कराने की मांग करने लगे.
पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन एनएच जाम कर रहे लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता कोचिंग चलाते हैं. किशोरी उसी कोचिंग में प्रतिदिन पढ़ने जाया करती थी.