वैशाली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से लोगों के बीच शोक की लहर - वैशाली समाचार
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से वैशाली जिले के हाजीपुर क्षेत्र में शोक की लहरे दौड़ गई है. हाजीपुर शहर को रामविलास पासवान का गढ़ कहा जाता है. वहीं राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने भी शोक जताया.
वैशाली: 'मैं जिस घर में दीया जलाने चला हूं, उस घर में सदियों से अंधेरा' इस नारे के साथ अपने राजनीति का शुरुआत करने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया. इस खबर के बाद हाजीपुर में शोक की लहरे दौड़ गई है. हाजीपुर शहर रामविलास पासवान का गढ़ कहा जाता है. रामविलास पासवान ने यहां रेलवे का जोनल कार्यालय समेत कई सौगात जिले के लोगों को दिया था.
दलितों की आवाज को करते थे बुलंद
रामविलास पासवान दलितों के नेता भी कहे जाते थे. इसके साथ ही बराबर में दलितों की आवाज को बुलंद करने का भी काम करते थे. उनके निधन की खबर के बाद हाजीपुर स्थित रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया. इसके साथ ही लोगों ने कैंडल जलाकर उनकी आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना की.