बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां, प्रशासन कर रहा अनदेखी - Lockdown in Bihar from 16 to 30 July

वैशाली में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. साथ ही ऑटो चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहा है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन लोग इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं.

Va
Va

By

Published : Jul 17, 2020, 12:57 PM IST

वैशालीःकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बिहार में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन 16 से 30 जुलाई लगा दिया गया है. वहीं सभी जिलों के डीएम को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. वैशाली में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. वहीं, ऑटो चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहा है.

उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां
लॉकडाउन में डॉक्टर से इलाज करवाने गए मरीज से ऑटो चालक ने भगवानपुर जाने का मनमाना किराया मांगा. लोगों ने बताया की हाजीपुर से भगवानपुर का 30 रुपये किराया है और ऑटो चालक 100 रुपये किराए की मांग कर रहा है. लोगों की माने तो लॉकडाउन में यह आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है. जो लोग अपने घर से हाजीपुर इलाज कराने के लिए आ रहा है उन लोगों से ऑटो चालक की ओर से मनमाना किराया वसूला जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑटो चालक मनमाना वसूल रहा किराया
हालांकि रामाशीष चौक पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. लेकिन वह मूक दर्शक बनी हुई है. लोग ऑटो चालक के मनमानी के बाद ट्रक में सवार होकर अपने-अपने घर के लिए निकल रहे है. तस्वीरों के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है की ट्रक और पिकअप में लगभग 25 से 30 लोग सवार हुए थे. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही है और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है.

बरहाल यही स्थिति रहा तो वैशाली जिले में कोरोना संक्रमण को अपना पैर फैलाते समय नहीं लगेगा. लॉकडाउन को लेकर जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details