वैशालीःकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बिहार में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन 16 से 30 जुलाई लगा दिया गया है. वहीं सभी जिलों के डीएम को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. वैशाली में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. वहीं, ऑटो चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहा है.
उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां
लॉकडाउन में डॉक्टर से इलाज करवाने गए मरीज से ऑटो चालक ने भगवानपुर जाने का मनमाना किराया मांगा. लोगों ने बताया की हाजीपुर से भगवानपुर का 30 रुपये किराया है और ऑटो चालक 100 रुपये किराए की मांग कर रहा है. लोगों की माने तो लॉकडाउन में यह आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है. जो लोग अपने घर से हाजीपुर इलाज कराने के लिए आ रहा है उन लोगों से ऑटो चालक की ओर से मनमाना किराया वसूला जा रहा है.