वैशाली(हाजीपुर):बिहार के हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे का जोनल ऑफिस (East Central Railway Zonal Office at Hajipur) है. यही कारण है कि हाजीपुर स्टेशन को हाईटेक स्टेशन बनाने के पीछे रेल प्रबंधन लगा हुआ है. हाजीपुर जंक्शन पर तमाम तरह के सुविधाओं के दावे किए जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां मरीजों के लिए स्ट्रेचर नहीं है. जिस कारण ट्रेन से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को दिखा. जहां एक मरीज को ट्रेन से उतारने के बाद ठेले पर लादकर बाहर लाया गया.
ये भी पढ़ें-रियलिटी चेक: हाजीपुर रेलवे स्टेशन कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बगैर मास्क के ही घूम रहे लोग
जंक्शन पर नहीं मिला स्ट्रेचर: बताया जा रहा है कि छपरा की ओर से आई एक ट्रेन से एक मरीज को लेकर उनके परिजन हाजीपुर जंक्शन पहुंचे. लेकिन स्टेशन पर उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला. जिसके बाद दो कुलियों की मदद से ठेले पर लादकर मरीज को स्टेशन से बाहर लाया गया. जिसके बाद मरीज को गाड़ी की सहायता से इलाज के लिए पटना ले जाया गया.
ठेला पर लादकर मरीज को निकाला बाहर:दरअसल, महाराजगंज सिवान के रहने वाले अशोक पांडे की तबीयत बहुत खराब हुई थी. उन्हें इलाज के लिए सिवान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उनके पुत्र गोविंद कुमार पांडे और पत्नी के द्वारा गंभीर रूप से बीमार अशोक पांडे को ट्रेन से हाजीपुर जंक्शन लाया गया. लेकिन हाजीपुर जंक्शन पर स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण परिजन परेशान हो गए. इस दौरान दो कुलियों ने पार्सल से ठेला लाकर उनकी मदद की और मरीज को स्टेशन से बाहर लाया.