वैशाली: जिले में निजी नर्सिंग होम की लापरवाही में एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर हाजीपुर- लालगंज मार्ग कों घंटों ठप कर दिया.
पूरा मामला
दरअसल, पिछले मंगलवार को हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद से महिला के पेट में दर्द होने लगा. परिजनों के बार-बार कहने के बाद भी डॉक्टर ने मरीज की सुध नहीं ली और ना ही मरीज को अपने नर्सिंग होम से दूसरे अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी. पेट में ज्यादा दर्द होने की वजह से महिला की मौत हो गई.
नर्सिंग होम की लापरवाही से मरीज की मौत अस्पताल को फूंकने की धमकी
मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. लोगों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम को फूंकने की धमकी दी. जिससे डर कर डॉक्टर सहित सभी अस्पताल कर्मचारी फरार हो गए.
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि निजी नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वे लगातार डॉक्टर को सूचित कर रहे थे कि मरीज के पेट में दर्द हो रहा है. लेकिन, डॉक्टर ने एक बार भी जांच नहीं की. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पुलिस से की.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया और जाम छुड़ाया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.