बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना को दावत, जांच केंद्र से नदारद मिले स्वास्थ्य कर्मी - Bihar News

कोरोना की तीसरी लहर के बीच हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. कोविड-19 जांच के लिए केंद्र तो बनाया गया है. लेकिन वहां ईटीवी भारत की जांच में टेबुल-कुर्सी खाली मिले, एक भी स्वास्थ्यकर्मी वहां मौजूद नहीं मिला. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

ुरस
हूुकप

By

Published : Jan 11, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 2:15 PM IST

वैशाली:बिहार में कोरोनाके बढ़ते मामले (Corona Cases In Vaishali) के बीच वैशाली जिले के हाजीपुर स्टेशन पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 का बोर्ड लगाकर कर्मी लापता देखे गए. स्टेशन के बाहरी कैम्पस, स्टेशन का मुख्य गेट, प्लेटफॉर्म और विश्रामगृह तक यात्रियों की किसी प्रकार की कोई भी जांच नहीं की जा रही है. जिससे यह समझा जा सकता है कि कोरोना जांच को (Corona Test at Hajipur Railway Station ) लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना जागरूक है?

इसे भी पढ़ें:बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

देशभर में तीसरी लहर की शुरुआत (Third wave of corona in Bihar) हो चुकी है. पूरा देश कोविड-19 से चिंतित है. बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सहित मुख्यमंत्री भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही वैशाली जिले के जिला अधिकारी, एसडीओ, एसडीपीओ, डिप्टी सिविल सर्जन सहित बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें:सोनपुर के मिनी मेले पर कोरोना के तीसरी लहर का कहर, गर्म कपड़ों के दुकानदारों को दुकान बंद करने का नोटिस

हाजीपुर मुख्यालय की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. यहा लगातार कोविड-19 संक्रमितों का मिलना जारी है. इसके बावजूद भी कागजी खानापूर्ति के अलावा जमीनी सच्चाई कुछ भी नहीं दिख रहा है. ईटीवी भारत की टीम जब जमीनी सच्चाई जानने हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो पता चला कि वहां किसी भी यात्रियों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है.

स्टेशन पर कोविड-19 जांच केंद्र में रखी कुर्सियां भी नदारत थी. कुछ कुर्सियां नजर आई वो भी खाली थी. इस विषय में जब यात्रियों से बात की गई, तो पता चला कि न तो यहां किसी यात्री का कोरोना जांच हुआ और न ही सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. आम दिनों की तरह यात्री कोई लापरवाही से ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आए. हालांकि कुछ जागरूक लोग जरुर मास्क लगाए हुए नजर आए.

रेल प्रशासन और राज्य प्रशासन की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी. गोरखपुर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि उनकी कहीं भी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गयी है. वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि वह रात के 8 बजे से स्टेशन पर मौजूद हैं और अभी 11 बजने वाला है, बावजूद इसके किसी तरह की जांच उनकी नहीं की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details