बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में पशुपति पारस ने MLC उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, PM मोदी और CM नीतीश की जमकर की तारीफ

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने वैशाली एमएलसी चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने पीएम और सीएम की नीतियों की जमकर तारीफ की. पढ़ें रिपोर्ट..

हाजीपुर में पशुपति पारस
हाजीपुर में पशुपति पारस

By

Published : Mar 14, 2022, 6:36 PM IST

वैशाली: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी वोट मांगना शुरू भी कर चुके हैं. हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एमएलसी उम्मीदवार भूषण कुमार के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों और सीएम नीतीश कुमार की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गांधीजी का सपना था कि पंचायती राज बने, आज वह साकार होने वाला है. उन्होंने बिहार में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए नीतीश कुमार की और यूक्रेन से 22 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए पीएम की खुलकर प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें- बिहार एमएलसी चुनावः एनडीए ने की छपरा उम्मीदवार की घोषणा, इस बार धर्मेंद्र कुमार सिंह को मिला मौका

पीएम और सीएम की तारीफ कीः आपको बताएं कि एनडीए से आरएलजेपी के एमएलसी उम्मीदवार भूषण कुमार के लिए वोट मांगने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे थे. हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम में एक सभा का आयोजन किया गया. यहां पशुपति पारस ने भूषण कुमार को जीत की माला पहनाई. साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज गांधीजी का सपना पंचायती राज साकार होने को है. वहीं उन्होंने बिहार में महिलाओं को दिए गए 50% आरक्षण के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. कहां पूरे देश में ऐसा कहीं भी नहीं है.

विकास के बारे में हुई बातः मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बुद्धि, विवेक और साहस का ही नतीजा है कि यूक्रेन रूस युद्ध में फंसे 22000 लोगों को वहां से निकाला गया है. साथ ही पशुपति पारस ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि 2005 से अब तक नीतीश कुमार की सरकार है. इस दौरान काफी विकास हुआ है. 1990 से 2005 तक बिहार में बिजली और सड़क की काफी लचर व्यवस्था थी, लेकिन आज 24 घंटे में 22 घंटे बिजली रहती है. उन्होंने आगे कहा कि यहां इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. कई विकास के काम हो रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की अद्भुत कार्यशैली है.

राजद के उम्मीदवार ने भी किया नामांकनः लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि विधान परिषद के तमाम सीटों पर एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ रहा है और सभी सीटों को जीतना है. खासकर उन्होंने वैशाली से प्रत्याशी भूषण कुमार के लिए कहा कि इन्हें इतना मत दें कि पूरे बिहार में इनकी रिकॉर्ड जीत हो. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 1977 में रामविलास पासवान की हाजीपुर से रिकॉर्ड जीत हुई थी. बताया जा रहा है कि शुभ मुहूर्त होने की वजह से एक ही दिन राजद के उम्मीदवार सुबोध कुमार राय और एनडीए के उम्मीदवार भूषण कुमार ने एमएलसी चुनाव के लिए अपना-अपना नामांकन किया है. ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि किसके लिए यह मुहूर्त कितना शुभ साबित होता है.

4 अप्रैल को होगा मतदान: राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना 7 अप्रैल को होगी.

बिहार में आचार संहिता लागू: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता आज से लागू हो गई है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा. जिन विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन ब्लॉक आते हैं, ऐसे में विधायक और लोकसभा सांसद के लिए अपने क्षेत्र के किसी एक ब्लॉक के मतदान केंद्र को चुनने का अधिकार होगा, जहां वह मतदान के दिन मतदान कर सकेंगे.

वोटर लिस्ट 7 मार्च को होगी जारी: इससे पहले विधायकों और लोकसभा सांसदों से रिटर्निंग ऑफिसर उनका मनपसंद मतदान केंद्र पूछेंगे और उनके लिए वह मतदान केंद्र वोटिंग के लिए सुनिश्चित करेंगे. राज्यसभा सांसदों और विधान पार्षदों को सिर्फ वोटर लिस्ट वाले मतदान केंद्र में वोट करने का अधिकार होगा. वोटर लिस्ट 7 मार्च को जारी की जाएगी. अगर किसी का नाम कुछ गलत है या नाम में कुछ जुड़वाना है तो 11 मार्च तक वह अपने नाम में सुधार करा सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details