वैशालीः हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को प्रायश्चित करने को कह दिया. उन्होंने कहा कि चिराग अपनी गलती को सुधारें तो मिलन संभव है. लोजपा में दो फाड़ (Split In LJP) होने के बाद से ही चाचा-भतीजे में तनातनी चल रही है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यूपी चुनाव पर भी अपनी राय दी.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: गर्दिश में रहे चिराग पासवान के सितारे, चाचा पारस के लिए लकी रहा साल
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने चाचा के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी गठबंधन के साथ रहेगी. वहीं जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर कहा कि उनका बोलना गलत है. कार्यक्रम में उन्होंने स्वर्गीय मुन्नी देवी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया.
'यूपी चुनाव अकेले नहीं लड़ेंगे. एनडीए गठबंधन के साथ हम लोग हैं. एनडीए गठबंधन की मदद करेंगे. अभी बैठक नहीं हुई है. बैठक होने के बाद तय होगा कि आगे किया होगा. मांझी जी बड़े नेता हैं. हमसे उम्र में भी बड़े हैं और नेता भी बड़े हैं. उनके बारे में कमेंट करना मेरे लिए ठीक नहीं है. डेमोक्रेसी है, प्रजातंत्र है. वह कहां जाएंगे, किस दल में रहेंगे, इसकी गारंटी नहीं है. तेजस्वी जी मांझी जी को बुला रहे हैं. लेकिन मेरी सलाह होगी कि वे एनडीए गठबंधन के साथ ही रहें.'-पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री