बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: पशुपति पारस का तेजस्वी यादव से आग्रह..'बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब, साफ-सफाई पर ध्यान दें' - ईटीवी भारत न्यूज

केंद्रीय मंत्री पसुपति कुमार पारस ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का आग्रह (Pashupati Paras demand improvement in health system ). उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है. अस्पतालों में गंदगी का अंबार है. डॉक्टर की कमी है. स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह है इसे ठीक करें. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 4:57 PM IST

पशुपति पारस का तेजस्वी यादव से स्वास्थ्य व्यस्था में सुधार लाने का आग्रह

वैशालीः बिहार के वैशाली के हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने का तेजस्वी यादव से आग्रह (demand improvement in health system) भी किया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का शुभारंभ करने आए थे. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरे बिहार में खराब कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः bihar politics: पशुपति पारस की भविष्यवाणी- '2024 चुनाव से पहले टूट जाएगा महागठबंधन'

गरीबों के लिए PM ने शुरू की है जन औषधि परियोजनाःपशुपति कुमार पारस ने जन औषधि परियोजना के बारे में बताया कि जो सबसे नीचे तबके के लोग हैं, उनकी भी हम सुरक्षा करें. उनके सुख दुख में भारत सरकार भागीदार बनें. इसी के तहत जो गरीब लोग हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री ने 5 लाख रुपये इलाज के लिए व्यवस्था की है. उसी तरीके से जन औषधि कार्यक्रम है. इसके तहत जो दवाई मार्केट में 100 रुपये में मिलती थी. वह प्रधानमंत्री ने भारत सरकार की ओर से उसमें 50% से लेकर 90% तक की कमी हुई है. इससे जो गरीब लोग हैं. समाज के जो निचले पायदान के हैं. दवा के अभाव में जिनकी हालत खराब हो जाती है. उन्हें फायदा हुआ है. पूरे देश में यह व्यवस्था है. इससे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा.

अस्पतालों की व्यस्था से संतुष्ट नहीं दिखे पारसः पशुपति कुमार पारस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि. हॉस्पिटल की जो व्यवस्था है उससे तो मैं संतुष्ट नहीं हूं. पूरे बिहार में हॉस्पिटल की जो व्यवस्था है, जो दवाई की व्यवस्था है. वह अच्छी नहीं है. सबसे बड़ी बात है कि साफ-सफाई अच्छी नहीं है. यहां जो बीमार लोग इलाज कराने आते हैं, उनको साफ सुथरी जगह चाहिए, जबकि गंदगी की भरमार है. पटना पीएमसीएच में देखें, नाक बंद करके जाना पड़ेगा. यह पूरे बिहार की स्थिति है, जो बहुत ही खराब है. बिहार सरकार को चाहिए, खासकर तेजस्वी यादव का विभाग है. उनको चाहिए कि जिला में जो हॉस्पिटल है या जो प्रखंड में है, या राजधानी में है. उसकी व्यवस्था में सुधार लाया जाए.

स्वास्थ्य मंत्री से ध्यान देने का आग्रहः पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर से आग्रह है कि इन सभी बातों पर विशेष ध्यान दें. मैं खुद देखने आया था तो देखा इतनी खराब स्थिति थी. इतनी गंदगी है कि मरीज के रूम की सफाई नहीं है. मैं किसी का विरोध नहीं करता हूं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री जी से और सिविल सर्जन जी से आग्रह है कि सफाई पर विशेष ध्यान दें. जहां जो कमी है उसको पूरा करें और सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें. जो गरीब लोग हैं उनको मुफ्त में जो दवाई मिलनी चाहिए. वह नहीं मिल पाता है.

"हॉस्पिटल की जो व्यवस्था है उससे तो मैं संतुष्ट नहीं हूं. पूरे बिहार में हॉस्पिटल की जो व्यवस्था है, जो दवाई की व्यवस्था है. वह अच्छी नहीं है. सबसे बड़ी बात है कि साफ-सफाई अच्छी नहीं है. यहां जो बीमार लोग इलाज कराने आते हैं, उनको साफ सुथरी जगह चाहिए, जबकि गंदगी की भरमार है. हेल्थ मिनिस्टर से आग्रह है कि इन सभी बातों पर विशेष ध्यान दें. मैं खुद देखने आया था तो देखा इतनी खराब स्थिति, इतनी गंदगी है. मरीज के रूम की सफाई नहीं है. मैं किसी का विरोध नहीं करता हूं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री जी से और सिविल सर्जन जी से आग्रह है कि सफाई पर विशेष ध्यान दें" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details