बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरिवंशपुर गांव के लोगों से मिले सांसद, ग्रामीणों ने लगाया था लापता होने का पोस्टर - Acute Encephalitis Syndrome

आखिरकार पशुपति कुमार पारस उस गांव में पहुंच ही गए जिस गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव था. लिहाजा, ग्रामीणों ने उनके लापता होने के पोस्टर और बैनर चस्पा कर रखा था.

pashupati-kumar-paras-visited-in-harivanshpur-village-of-vaeshali-1

By

Published : Jun 23, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 7:36 PM IST

वैशाली:ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव पहुंचे. वहीं, गांव पहुंचते ही उन्हें लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा.

बता दें कि ईटीवी भारत लगातार इस गांव की खबर कवर करता रहा है. इस गांव में चमकी के डर से पलायन कर रहे लोगों की खबर को दिखाया. हमने यह भी दिखाया कि इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का कितना अभाव है. चापाकल सूखे पड़े हैं. लोग बूंद-बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं. यहां ना तो अस्पताल की सुविधा है और ना ही एंबुलेंस की. लोग हताश और परेशान हैं.

सांसद लापता का लगा था पोस्टर
इलाके के लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सांसद पशुपति नाथ पारस के लापता होने का पोस्टर और बैनर चस्पा कर दिया था. यहां लोगों की मांग है कि मेडिकल टीम गठित की जाए और लोगों के बीच इंसेफेलाइटिस को लेकर जागरूकता फैलाई जाए. हमने लोगों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. ग्रामीणों की जरूरतों को जिम्मेदार तक पहुंचाया. जिसके बाद आज सांसद महोदय की नींद खुली और उन्होंने हरिवंशपुर गांव पहुंचकर लोगों का हाल जाना.

पशुपति कुमार पारस

हरिवंशपुर पहुंचे सांसद महोदय
इस गांव में चमकी बुखार से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. हरिवंशपुर पश्चिम टोला में पंहुचते ही सांसद को लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा. हालांकि, पशुपति कुमार पारस सबसे पहले मृतक बच्चों के परिजनों से मिले. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. सांसद ने तत्काल सभी पीड़ित बच्चों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपया सहायता राशि दी और लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी सरकारी सुविधाएं हैं. वो सभी सुविधाएं इस गांव में मुहैया कराई जाएंगी.

मैंने 6 दिन पहले ही सांसद पद की शपथ ली है. ये बीमारी पुरानी है. हम दिल्ली जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में इस बीमारी को लेकर बात करूंगा. रही बात लोगों की अन्य समस्याओं की, तो उन्हें भी दूर किया जाएगा.- पशुपति कुमार पारस, सांसद, हाजीपुर लोकसभा सीट

Last Updated : Jun 23, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details