वैशाली:हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए के लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने पहली बार महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. हाजीपुर लोकसभा चुनाव को लेकर राजापाकड़ में एनडीए का चुनाव कार्यालय खोला गया. इसी को उद्धाटन कार्यक्रम में पशुपति ने महागठबंधन पर निशाना साधा.
बोले पशुपति कुमार पारस- मैं जीता तो PM होंगे मोदी, महागठबंधन का तो पता ही नहीं - ljp
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अगर वो जीतते हैं, तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. और अगर महागठबंधन का कोई प्रत्याशी जीतता है तो कौन पीएम होगा ये पता ही नहीं है.
लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामने दो ही विकल्प हैं. यदि एनडीए उम्मीदवार की जीत होती है, तो नरेंद्र मोदी देश के दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे और देश का कल्याण होगा. लेकिन यदि महागठबंधन को मौका मिला तो देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसका अब तक कोई पता नहीं है. ऐसे में उन्होंने लोगों से एनडीए को वोट करने की अपील की. वहीं राजापाकड़ के राजद विधायक और हाजीपुर लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम पर भी निशाना साधा.
महागठबंधन की बुरी स्थिति
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की बुरी स्थिति है. उन्होंने कहा कि मैंने राजापकड़ इसलिए चुना क्योंकि यहां के ही आरजेडी के विधायक महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए जनता के बीच जाकर खुद को वोट करने की अपील कर रहे हैं.