वैशाली:हाजीपुर में युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव की दिनदहाड़े हत्या हो गई. हत्या की जानकारी मिलते ही जाप प्रमुख पप्पू यादव हाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राकेश यादव के परिजनों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी. इस दौरान पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार आरोपियों को सजा नहीं दे सकते तो उन्हे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
युवा कांग्रेस नेता की हत्या पर बोले पप्पू यादव- CM से नहीं संभल रहा पद तो दें इस्तीफा - कांग्रेस नेता राकेश यादव
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने दिवंगत कांग्रेस नेता राकेश यादव के परिजनों से मिलने हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश बाबू 1 महीने के लिए हमें पुलिस विभाग सौंप दो. एक महीने के भीतर ही अपराधियों और अपराध में संलिप्त नेताओं को शूट ऐट साइट कर बिहार से अपराध को खत्म कर देंगे.
'बिहार से खत्म कर देंगे अपराध'
बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव ने दिवंगत कांग्रेस नेता राकेश यादव के परिजनों से मिलने हाजीपुर पहुंचे. इस दुख की घड़ी में उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश बाबू एक महीने के लिए हमे पुलिस विभाग सौंप दो. एक महीने के भीतर ही अपराधियों और अपराध में संलिप्त नेताओं को शूट ऐट साइट कर बिहार से अपराध को खत्म कर देंगे. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कानून संवत होगा तो उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों को श्मशान घाट पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.
सीएम पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि अगर उन्हें अपराधियों को सजा देने का मौका मिला तो वे उसे हर हाल में पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की भी मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नितीश कुमार को तो उसी दिन इस्तीफा दे देना चाहिए था. जिस दिन मुजफ्फरपुर में 25 लाख की चोरी हुई थी. यहां तक की अभी तक उन्होंने इस मामले में किसी को सस्पेंड भी नहीं किया है.