वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव में विगत 26 जनवरी को बाइक सवार अज्ञात अपारधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Vaishali) कर दी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. मृतक के परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव महुआ प्रखंड पहुंचे (Pappu Yadav reached Mahua block). जहां उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख की घड़ी में धैर्य और साहस रखने को कहा. इस बीच स्थानीय प्रशासन ही नहीं सरकार पर भी बरसे.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का नया गुरु ज्ञान सरकार और प्रशासन को दिया. कानून को अपने ढंग से परिभाषित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एक से दो अपराध कर चुके अपराधियों का स्पीडी ट्रायल कराया जाना चाहिए और दो हत्या करने वालों का शूट एंड साइट करना चाहिए, उसे जेल नहीं भेजना चाहिए.
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला करते हुए महुआ को जिले का नया क्राइम ऑफ यूनिवर्सिटी करार दिया. जिले के साथ-साथ राज्य में बढ़े अपराध के ग्राफ पर भी सरकार पर हमला बोला. पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 4 वर्षों में 3 करोड़ से ज्यादा लोग बिहार में बेरोजगार हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नालंदा जिला में एक हफ्ता में 12 हत्याएं हुईं हैं. वही सबसे ज्यादा जमीन दलाल और माफिया नालंदा से राजगीर तक हैं.
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने नेताओं की तुलना को कोबरा से करते हुए कहा कि नेता और कोबरा अगर दोनों मिले तो पहले नेता को निपटा दें. पप्पू यादव ने कहा कि यह नेता जब तक रहेगा, तब तक हत्या और मौत का सिलसिला जारी रहेगा. इनको सिर्फ पार्टी में पैसा चाहिए. फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए, नेकलेस के लिए पैसा चाहिए, बिहार के 14 करोड़ लोग डर गए हैं, सहम गए हैं. उनका विश्वास खत्म हो गया है. उम्मीद चला गया है.