वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Vaishali) हुई है, जिसमें एक ओवरलोड ट्रक रेलिंग से जाकर टकरा गया. सड़क हादसे से तुरंत पहले ही ट्रक चालक ने मोबाइल चेकिंग को ओवरलोडिंग की वजह से 53 हजार रुपये का फाइन भरा था. चंद मिनट बाद ही ने ट्रक ने सड़क पर पलटी मार दिया. स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रक में फंसे चालक को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है. घटना के विषय में बताया गया कि पटना की ओर से ओवरलोड ट्रक हाजीपुर की ओर जा रहा था.
पढ़ें-Vaishali Accident: पिकअप पलटने से एक की मौत, 6 लोग घायल, अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान हादसा
कैसे पलटी ट्रक: हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पासवान चौक पर ट्रक के सामने एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक रेलिंग से जा टकराई और फिर पलट गया. ट्रक के पलटने के पीछे का कारन ओवरलोडिंग बताया जा रहा है. ट्रक पर धान का बोरा लादा गया था जो मापदंड से कई ज्यादा है. मजेदार बात यह है कि ट्रक के पलटी मारने से कुछ दूर पहले ही मोबाइल चेकिंग ने ट्रक को पकड़ा था और बतौर ओवरलोडिंग का फाइल 53 हजार रुपये ट्रक चालक से वसूले गए थे. इसके बाद ट्रक चालक आगे बढ़ा ही था कि घटना घट हो गई. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी लेकिन इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.