बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव - Rakesh Paswan murder in Vaishali

बिहार के वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो. पूरे इलाके में लगातार पुलिस बल कैंप कर रही है. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त नेता की भतीजी झाड़ू लगा रही थी. उसने अपने आंखों से अपराधियों को गोली चलाते देखा है. अपराधी ने पहले नेता का पैर छूकर प्रणाम किया, उसके बाद गोलियों से छलनी कर दिया. जानिए पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 7:08 AM IST

वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव

वैशालीःबिहार के वैशाली में दलित नेता की हत्या (Dalit leader killed in Vaishali) से इलाके में तनाव का माहौल है. पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम पंचदमिया में देर शाम चार बेखौफ अपराधियों ने भीम आर्मी के सरंक्षक और चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पूरी रात एसपी और एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव से लेकर लालगंज थाना तक कैंप कर रही है. शुक्रवार की सुबह तक लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ेंःVaishali News: भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला

दलित नेता की हत्या से तनाव का माहौलः नेता की हत्या आक्रोशित लोग शव सदर अस्पताल से लेकर लालगंज चले गए. लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर लिया है. पुलिस के आला अधिकारी लोगों से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाने का प्रयास कर रहें है. घटनास्थल से कई गोली के खोखे बरामद किए गए हैं. जिससे देख कर समझा जा सकता है कि अपराधियों ने कितनी फायरिंग की है. अपराधी जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे तभी मृतक की भतीजी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची थी. इस दौरान भतीजी के चिल्लाने की आवाज पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

भतीजी है घटना की चश्मदीदः घटना की चश्मदीद नेता की भतीजी है. भतीजी ने बताया कि जिसने उसके चाचा की गोली मारी है, वह पहले भी घर चुका था. उसने बताया कि चार की संख्या में अपराधी थे. ताबरतोड़ कई राउंड फायरिंग की. सभी बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों मैं चर्चा है कि हत्या करने वाले अपराधी पहले कई बार नेता के घर आ चुके हैं. चर्चा यह भी है कि गोली चलाने से पहले अपराधी राकेश पासवान को पैर छूकर प्रणाम किया था. इसके बाद गोलियों से भून डाला. मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने इस घटना की पुष्टि की है और लोगों से इस बारे में जानकारी ले रहे हैं.

"चार आदमी से था, पीठ और सीने पर गोली मारी है. सभी अपराधी बाइक से आए थे. हम दलान पर थे, देखे कि अपराधी मेचे चाचा पर गोली चला रहा है.हम झाड़ू लेकर दौड़े तो हम पर भी गोली चलाने लगा. हम जान बचाने के लिए छिप गए. 10 से 20 गोली चलायी गई है. इससे पहले भी उसको हम देखे हैं"- मृतक की भतीजी.

"एक स्थानीय नेता थे राकेश पासवान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से इस बारे में जानकारी ली जा रही है."- ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details