वैशालीःबिहार के वैशाली में दलित नेता की हत्या (Dalit leader killed in Vaishali) से इलाके में तनाव का माहौल है. पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम पंचदमिया में देर शाम चार बेखौफ अपराधियों ने भीम आर्मी के सरंक्षक और चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पूरी रात एसपी और एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव से लेकर लालगंज थाना तक कैंप कर रही है. शुक्रवार की सुबह तक लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंःVaishali News: भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला
दलित नेता की हत्या से तनाव का माहौलः नेता की हत्या आक्रोशित लोग शव सदर अस्पताल से लेकर लालगंज चले गए. लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर लिया है. पुलिस के आला अधिकारी लोगों से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाने का प्रयास कर रहें है. घटनास्थल से कई गोली के खोखे बरामद किए गए हैं. जिससे देख कर समझा जा सकता है कि अपराधियों ने कितनी फायरिंग की है. अपराधी जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे तभी मृतक की भतीजी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची थी. इस दौरान भतीजी के चिल्लाने की आवाज पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.