हाजीपुर: बिहार के पथ निर्माण मंत्री और वैशाली के प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हाजीपुर के एक निजी कॉलेज पहुंचे. वहां उन्होंने वन महोत्सव पर पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की. इस दौरान उन्होंने पौधा भी लगाया. वहीं, वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में 300 पौधे लगाए गए.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का किया गया स्वागत लोगों से पेड़ लगाने की अपील
वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस बार पर्यावरण संतुलन के लिए पूरे बिहार में 1 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, वैशाली जिले में पांच लाख वृक्ष लगाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है.
नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री जिलाधिकारी के साथ कई पदाधिकारी रहे मौजूद
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण पूरे विश्व के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. इस प्रदूषण के कारण मानव जीवन की स्थिति को खतरा हो सकता है. ऐसे में सरकार के साथ आम लोगों के सहयोग से पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सकता है. वहीं, वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंत्री के साथ जिलाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज की छात्राएं