बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- 'लालू यादव के विचारों से प्रभावित होकर AIMIM के 4 विधायक हुए शामिल' - RJD Became Largest Party In Bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Oppostion Leader Tejashwi Yadav) का बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तीन विधायकों को लाकर कहने लगे कि लार्जेस्ट पार्टी हो गए हैं. लेकिन लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर एआईएमआईएम के चार विधायक आए और आज फिर से हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. पढें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज

By

Published : Jul 3, 2022, 9:21 PM IST

वैशाली:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रविवार को वैशाली के बेलसर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व शिक्षक और आरजेडी नेता खखन राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण (Statue of RJD leader Unveiled In Vaishali) किया. बेलसर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Tejashwi Target CM Nitish Kumar)पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन इस पर कोई बात नहीं करता.

यह भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- "बीजेपी नेताओं को अपने ही सरकार पर नहीं है भरोसा"

तेजस्वी का बीजेपी पर तंज:बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि तीन विधायकों को लाकर कहने लगे कि लार्जेस्ट पार्टी हो गए है. लेकिन लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर एआईएमआईएम के 4 विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दल को ज्वाइन किया है. आज फिर से हम सबसे बड़ी पार्टी बन (RJD Became Largest Party In Bihar) गए है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई विपक्ष से जाकर मिला है, नहीं तो लोग सत्ताधारी पार्टी में विलय करते है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरा.

"तीन विधायको को लाकर कहने लगे कि लार्जेस्ट पार्टी हो गए है. लेकिन लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर एआईएमआईएम के चार विधायक आए और आज फिर से हम सबसे बड़ी पार्टी है. पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई विपक्ष से जाकर मिला है. नहीं तो लोग सत्ताधारी पार्टी में विलय करते है"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'युवाओं ने दिया था समर्थन': उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर जोड़ देते हुए कहा कि मैंने ऐलान किया था कि सरकार बनते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी दूंगा और युवाओ ने साथ भी दिया और सरकार लगभग बन भी गया था लेकिन सरकार में बैठे लोगों ने चोरी कर सत्ता हासिल कर लिया. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही जोरदार स्वागत हुआ. कार्यक्रम में समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ थी. इस दौरान विशेष रूप से पूर्व मंत्री वृषिण पटेल और पूर्व विधायक वीणा शाही सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details