वैशाली:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को देश का (Union Budget 2022)आम बजटपेश किया है. इसको लेकर वैशाली जिले में सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने गरीबों को छत देने वाला बजट बताया है तो आरजेडी एमएलसी सुबोध राय ने कहा कि बिहार के लोगों को बजट से निराशा हाथ लगी है. वहीं, आरजेडी विधायक ने मनरेगा की बजट कम होने पर बताया कि, बजट से किसान और मजदूर ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ें-देश को नहीं, कॉरपोरेट जगत को आत्मनिर्भर बना रही BJP सरकार: पप्पू यादव
दरअसल, आरजेडी और बीजेपी के नेताओं की बजट को लेकर अलग-अलग सुर हैं. बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने जहां बजट को गरीबों को छत देने वाला बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बता रहे हैं. तो वहीं, आरजेडी एमएलसी सुबोध राय ने कहा है कि, बजट में बिहार को कुछ भी नहीं मिला है, उम्मीद थी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा लेकिन वह भी नहीं मिला. बजट आने के बाद पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने कहा कि, बजट निश्चित रूप से देश के गरीबों के लिए छत कैसे हो इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के द्वारा लक्ष्य रखा गया है. जिससे पूरे देश के 80 लाख गरीबों को आवास की सुविधा मिलेगी. यह भारत सरकार का गरीबों के प्रति जो संवेदना है वह दिखाई दे रहा है. वहीं, देश के छोटे छोटे लघु उद्योग और कुटीर उद्योगों के लिए बजट में दो लाख करोड़ का आवंटन किया गया है. जिससे पूरे देश में छोटे से लेकर बड़े उद्योग का जाल बिछाया जाएगा और लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा. बजट में देश का चौतरफा विकास कैसे हो इस पर ध्यान दिया गया है.