वैशाली: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर देश में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थानें बंद हैं, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई रुकी हुई है. इसे देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों ने कोर्स कंप्लीट कराने के लिए ऑनलाइन पद्धति का सहारा लिया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो. इस दौरान बच्चों में भी ऑनलाइन स्टडी का काफी क्रेज बढ़ा है.
बच्चों को हो रहा फायदा
इसके तहत विद्यार्थी घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पद्धति उनके लिए वरदान साबित हो रहा है. विद्यार्थियों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई करना और भी आसान है. ऑनलाइन पढ़ाई से बहुत फायदा हो रहा है. इसके माध्यम से वे घर पर सुरक्षित रह कर आसानी से पढ़ाई कर पा रहे हैं.
एप से मिल रही काफी मदद
विद्यार्थियों ने बताया कि एप में कई ऐसी सुविधाएं हैं, जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान शिक्षक से सवाल पूछ सकते हैं या ऑनलाइन पढ़ाई समाप्ति के बाद उन्हें नोट्स मिल जाते हैं. पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. यही नहीं पढ़ाई के बाद शिक्षक का रिकॉर्ड किया हुआ लेक्चर भी मिल जाता है. जिसके चलते उन्हें स्टडी में काफी मदद मिल रही है. खास बात यह है कि छात्र-छात्राएं लैपटॉप, टेबलेट या स्मार्ट मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.
ऑनलाइन स्टडी का बढ़ा क्रेज
शैक्षिक संस्थानों के संचालकों का कहना है कि अब से पहले ऑनलाइन पढ़ाई का इतना क्रेज नहीं था लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला है. शैक्षिक संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से कोर्स समय पर पूरा हो रहा है. इस ऑनलाइन स्टडी में ऐप के जरिए एक साथ 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. शैक्षिक संस्थानों के संचालकों के मुताबिक छात्र-छात्राओं को क्लास में और ऑनलाइन स्टडी कराए जाने में कोई बड़ा फर्क नहीं है, बल्कि इसमें बच्चों पर ज्यादा फोकस होता है.